Top Prayagraj News of the day, 22 March 2021 : दोस्त संग बिरयानी खाने जा रहे युवक की नगर निगम की गाड़ी ने ली जान

सिविल लाइंस में युवक की नगर निगम की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। वहीं सरायइनायत इलाके में ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत हो गई। विश्व विख्यात मूंछ नर्तक गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्डधारी राजेंद्र तिवारी दुकान जी प्रयागराज के रहने वाले हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 05:40 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 22 March 2021 : दोस्त संग बिरयानी खाने जा रहे युवक की नगर निगम की गाड़ी ने ली जान
प्रयागराज में दोस्‍त संग बिरयानी खाने जा रहे युवक की नगर निगम की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई।

प्रयागराज, जेएनएन। शहर के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार दोपहर बाद दोस्त के साथ बिरयानी खाने के इरादे से जा रहे स्कूटी सवार 22 साल के आदित्य सिंह को नगर निगम की क्लीनिंग गाड़ी ने रौंद दिया। वहीं,

प्रयागराज में सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बीकापुर गांव के निकट जीटी रोड ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्‍कर मारी थी। जबकि, विश्व विख्यात मूंछ नर्तक, गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्डधारी राजेंद्र तिवारी 'दुकान जी' प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्‍हाेंने पर्यावरण व जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है।

दोस्त संग बिरयानी खाने जा रहे युवक की नगर निगम की गाड़ी ने ली जान

शहर के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार दोपहर बाद दोस्त के साथ बिरयानी खाने के इरादे से जा रहे स्कूटी सवार 22 साल के आदित्य सिंह को नगर निगम की क्लीनिंग गाड़ी ने रौंद दिया। क्लीनिंग गाड़ी से निकल रहे पानी की बौछार से स्कूटी अनियंत्रित होने पर आदित्य सड़क पर जा गिरा। उसका सिर गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया। उसका दोस्त रोने बिलखने लगा तो राहगीरों ने किसी तरह संभाला। पुलिस ने नगर निगम के गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया।

Road Accident in Prayagraj: ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दोनों मौसेरे भाई थे

प्रयागराज में सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बीकापुर गांव के निकट जीटी रोड ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्‍कर मारी थी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई है। दोनों मौसेरे भाई थे। एक कानपुर व दूसरा प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। यहां फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। 

कानपुर के नरबल थाना क्षेत्र के निवासी नरेश सराय इनायत थाना इलाके में रहता था। नरेश का 18 वर्षीय पुत्र छोटू और उसका मौसेरा भाई पवन 20 पुत्र बनवारीलाल भी उसी के साथ रहता था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्डधारी मूंछ नर्तक, इनके जज्बे को देखकर नगर निगम ने 'स्वच्छता ब्रांड एंबेेस्डर' बनाया

विश्व विख्यात मूंछ नर्तक, गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्डधारी राजेंद्र तिवारी 'दुकान जी' प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्‍हाेंने पर्यावरण व जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है। अपनी संकल्पना साकार करने के लिए उन्होंने पॉलीथिन को खत्म करने का संकल्प लिया है। वातारण स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए दुकान जी जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सुबह व शाम स्वच्छता अभियान भी चलाते हैं। उनके जज्बे को देखकर नगर निगम ने अपना 'स्वच्छता ब्रांड एंबेेस्डर' बनाया है। दुकान जी पॉलीथिन के खिलाफ स्लोगन लिखाकर घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी