Top Prayagraj News of the day, 17 June 2020 : गेट लगाने के विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्या

गेट लगाने के विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्‍या। कौशांबी में मजदूर की हत्‍या कर दी गई। जिले के एसीएमओ काेरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 07:55 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 17 June 2020 : गेट लगाने के विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्या
Top Prayagraj News of the day, 17 June 2020 : गेट लगाने के विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्या

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद प्रतापगढ में रास्ते में गेट लगा लेने के विवाद में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित का पुरवा (डांड़ी) का है। वहीं, कौशांबी जनपद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। कौशांबी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव के बकेली का पूरा मजरे में घर के बाहर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर अधेड़ मजदूर को हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। जबकि, कोरोना वायरस का प्रयागराज में असर कम होता फिलहाल नहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। निवर्तमान एसएसपी के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक एसीएमओ भी इस महामारी के संक्रमण में आ चुके हैं।

 गेट लगाने के विवाद में युवक की लाठी से पीटकर हत्या

पडोसी जनपद प्रतापगढ में रास्ते में गेट लगा लेने के विवाद में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित का पुरवा (डांड़ी) का है। यहां इस विवाद को लेकर मंगलवार की रात दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। इस दौरान गेट लगाने वाले पक्ष के एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। कई थानों की फोर्स पहुंचने के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। पंडित का पुरवा डांड़ी गांव निवासी हीरालाल ने अपने घर के बगल से गुजरे रास्ते पर करीब साल भर से लोहे का गेट लगा रखा है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर ग्रामीणों व हीरालाल पक्ष के लोगों से कई बार विवाद भी हो चुका है, लेकिन गेट नहीं हटा।

कौशांबी में मजदूर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, घर के बाहर सोते समय वारदात

अपराध रुक नहीं रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार वारदात हो रहे हैं। अब कौशांबी जनपद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। कौशांबी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव के बकेली का पूरा मजरे में घर के बाहर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर अधेड़ मजदूर को हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद तहकीकात और परिवार के लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल का भी मुआयना किया। परिवार के लोगों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपित फरार है और उसकी पुलिस तलाश कर रही है। कौशांबी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव के बकेली का पूरा मजरा निवासी 50 वर्षीय रामबली मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

Coronavirus : स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ भी हुए संक्रमित, एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती

कोरोना वायरस का प्रयागराज में असर कम होता फिलहाल नहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। निवर्तमान एसएसपी के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एक एसीएमओ भी इस महामारी के संक्रमण में आ चुके हैं।  उन्‍हें कोविड-19 एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।  बुधवार को एसीएमओ की रिपोर्ट जब पाजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। क्योंकि एसीएमओ लगातार सीएमओ ऑफिस में जाते रहे हैं। उन्हें कोविड अस्पताल एसआरएन में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसीएमओ स्टेशन पर बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग कराने में लगे थे। 

chat bot
आपका साथी