Top Prayagraj News of the day, 30 May 2020 : मेजा में झगड़ा शांत कराने गए वृद्ध की हत्या, सिटकी गांव में तनाव, पुलिस तैनात

विवाद शांत कराने गए बुजुर्ग की हत्‍या कर दी गई। एक जून से रोडवेज बस चलेंगे। मुंबई से प्रतापगढ आया टैक्‍सी चालक कोरोना वायरस से संक्रमित निकला।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 08:01 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 30 May 2020 : मेजा में झगड़ा शांत कराने गए वृद्ध की हत्या, सिटकी गांव में तनाव, पुलिस तैनात
Top Prayagraj News of the day, 30 May 2020 : मेजा में झगड़ा शांत कराने गए वृद्ध की हत्या, सिटकी गांव में तनाव, पुलिस तैनात

प्रयागराज, जेएनएन। दो पक्ष मारपीट कर रहे थे। बुजुर्ग होने के नाते उन्होंने झगड़ा शांत कराना अपना कर्तव्य समझा। लेकिन गुस्से में एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए लोगों ने उसकी ही हत्या कर दी। वहीं, मुुंबई से प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित अपने घर आया टैक्‍सी चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह मुंबई से 14 मई को अपने घर लोहारतारा आया था। जबकि, पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में एक जून से रोड पर 25 यात्रियों को लेकर फर्राटा भरेंगी।  लॉकडाउन के चौथे चरण के समापन के साथ ही जिले में रोडवेज बस सेवाओं की उम्मीद पक्की हो गई है।

 

मेजा में झगड़ा शांत कराने गए वृद्ध की हत्या, सिटकी गांव में तनाव, पुलिस तैनात

 दो पक्ष मारपीट कर रहे थे। बुजुर्ग होने के नाते उन्होंने झगड़ा शांत कराना अपना कर्तव्य समझा। लेकिन गुस्से में एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए लोगों ने उनकी ही हत्या कर दी। मेजा के सिटकी गांव में अमृत लाल और समृत लाल के बीच एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शनिवार की सुबह अमृत लाल के पुत्रों एवं समृत लाल के बीच विवाद शुरू हो गया। पड़ोस के रहने वाले स्व. रामधनी के 70 वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी दोनों पक्षों को शांत कराने गए थे। तभी उनकी हत्‍या हो गई।

टैक्‍सी चालक Coronavirus से संक्रमित, मुंबई से प्रतापगढ़ आया था

मुुंबई से प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित अपने घर आया टैक्‍सी चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह मुंबई से 14 मई को अपने घर लोहारतारा आया था। तबीयत बिगड़ी तो उसे 27 मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला। इससे गांव व परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग रानीगंज की टीम पहुंची और कोरोना पॉजिटिव के स्‍वजनों की भी जांच की तैयारी हो रही है।

 Coronavirus effect : महज 25 यात्रियों को लेकर 1 जून से सड़कों पर फर्राटा भरेंगी रोडवेज की बसें

पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में एक जून से रोड पर 25 यात्रियों को लेकर फर्राटा भरेंगी।  लॉकडाउन के चौथे चरण के समापन के साथ ही जिले में रोडवेज बस सेवाओं की उम्मीद पक्की हो गई है। परिवहन निगम के राज्य मुख्यालय से आए निर्देश के अनुसार 1 जून से रोडवेज बसों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन हुआ। लॉकडाउन के बाद से सभी बसों का संचालन बंद है।

chat bot
आपका साथी