Top Prayagraj News of the day, 04 April 2020 :करेली के नाले में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप Prayagraj News

करेली में युवक लाश नाले में मिली। प्रधान के बाहर से आए लोगों सूचना देने पर मारपीट हो गई। लॉकडाउन में श्रमिकों और गरीबों को राशन देने पर कोटेदार मनमानी कर रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 07:41 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 04 April 2020 :करेली के नाले में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 04 April 2020 :करेली के नाले में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। करेली थाना क्षेत्र के अंधिपुर स्थित नाले में शनिवार की सुबह युवक की लाश मिली। लोगों ने लाश देखा तो पुलिस को सूचित किया। वहीं, प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला था प्रधान द्वारा बाहर से आए लोगों की प्रशासन को सूचना देना था। जबकि, लॉकडाउन के कारण सरकार ने मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों, पंजीकृत श्रमिकों और अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने के निर्देश दिया है। फिर भी कोटेदार मनमानी कर रहे हैं।

करेली के नाले में मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

 करेली थाना क्षेत्र के अंधिपुर स्थित नाले में शनिवार की सुबह युवक की लाश मिली। लोगों ने लाश देखा तो पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंची पुलिस ने लाश नाले से बाहर निकलवाया। करेली के अंधिपुर स्थित एक नाला है। कुछ लोग जो वहां पहुंचे थे, उनसे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया। उसकी पहचान करेली के गौसनगर निवासी सलीम के 28 वर्षीय पुत्र आरिफ के रूप में हुई। उधर जानकारी हुई तो आरिफ के परिवार के लोग भी बिलखते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि लोगों का कहना है कि आरिफ स्मैक का लती था।

Lockdown में मुंबई से प्रतापगढ़ आए लोगों की प्रधान ने सूचना दी, खुन्नस में मारपीट

प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला था प्रधान द्वारा बाहर से आए लोगों की प्रशासन को सूचना देना था। लालगंज कोतवाली के शिवदीन का पुरवा गांव में चार दिन पहले मुंबई से कुछ लोग आए थे। इन लोगों की सूचना प्रधान ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी थी। इस पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने उन सभी की जांच की। हालांकि जांच में मुंबई से आए सभी लोग स्वस्थ्य मिले थे। इससे  लोग प्रधान से नाराज हो गए थे। इसी खुन्नस को लेकर शनिवार की सुबह उनमें मारपीट हो गई। लालगंज के कोतवाल ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष से घायल छह लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था को कायम रखा गया है। 

Lockdown में कहीं जॉबकार्ड पर नहीं मिलता तो कहीं पैसा लेकर दे रहे राशन

 लॉकडाउन के कारण सरकार ने मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों, पंजीकृत श्रमिकों और अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने के निर्देश दिया है। फिर भी कोटेदार मनमानी कर रहे हैं। कहीं, जॉबकार्ड धारकों को बिना राशन दिए वापस लौटा दिया जा रहा है तो कहीं पैसा लेकर राशन दिया जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में फागिंग और सैनिटाइजेशन भी नहीं हो रहा है। कुछ ऐसी ही शिकायतें जागरण हेल्पलाइन में आई। लोगों ने दैनिक जागरण हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्याओं को साझा किया।

chat bot
आपका साथी