Top Prayagraj News of the day, 03 April 2020 : प्रतापगढ़ में Coronavirus के तीन पॉजिटिव केस, उत्‍तराखंड से आए थे तीनों

उत्तराखंड से प्रतापगढ़ आए तीन युवकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला। सई नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए।शाहगंज स्थित मस्जिद में मिले 11 लोगों में आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 08:22 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 03 April 2020 : प्रतापगढ़ में Coronavirus के तीन पॉजिटिव केस, उत्‍तराखंड से आए थे तीनों
Top Prayagraj News of the day, 03 April 2020 : प्रतापगढ़ में Coronavirus के तीन पॉजिटिव केस, उत्‍तराखंड से आए थे तीनों

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तराखंड से प्रतापगढ़ आए तीन युवकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला। इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए यात्रा करने के दौरान उत्तराखंड से आए 13 युवकों में ये तीन भी शामिल थे। वहीं, पडोसी जनपद प्रतापगढ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खागल गांव सई नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। जबकि, मस्जिद में जिन 11 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट के लिए शहरवासी पूरे दिन परेशान रहे। वह रिपोर्ट आ गई। इसमें अभी आठ की ही रिपोर्ट आई है और सभी निगेटिव है। बाकी की रिपोर्ट का इंतजार है।

 प्रतापगढ़ में Coronavirus के तीन पॉजिटिव केस, उत्‍तराखंड से आए थे तीनों

 उत्तराखंड से प्रतापगढ़ आए तीन युवकों में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला। इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए यात्रा करने के दौरान उत्तराखंड से आए 13 युवकों में ये तीन भी शामिल थे। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। लखनऊ के केजीएमयू की सूची आने के बाद प्रतापगढ़ प्रशासन के होश उड़ गए हैं। यह सभी लोग प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ जामा मस्जिद में मंगलवार की रात छापेमारी में मिले थे। इनमें से 13 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सई नदी में नहाने गए दो युवक की डूबने से मौत

पडोसी जनपद प्रतापगढ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खागल गांव सई नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए।कोतवाली के रामपुर खागल गांव निवासी दिनेश का पुत्र विकास (18)  और लाल बहादुर का पुत्र अफसर (19) शुक्रवार को दोपहर गांव के समीप स्थित सई नदी के मेहड़ा घाट पर नहाने गए थे। नहाते समय अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए। इनको डूबते देख साथ आए बच्चों ने गुहार लगाई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और दोनों युवकों को बचाने के लिए नदी में कूद पडे। काफी मशक्‍कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया, तो दोनों की सांसें थम चुकी थी।

Coronavirus :  प्रयागराज में मस्जिद में मिले आठ संदिग्धों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव

मस्जिद में जिन 11 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट के लिए शहरवासी पूरे दिन परेशान रहे। वह रिपोर्ट आ गई। इसमें अभी आठ की ही रिपोर्ट आई है और सभी निगेटिव है। बाकी की रिपोर्ट का इंतजार है। मंगलवार की रात शाहगंज स्थित मस्जिद से 36 लोगों को पकड़ा गया था जो अब्दुल्ला मस्जिद में रुके थे। इनमें कोरोना होने की आशंका पर 11 का सैंपल लखनऊ भेजा गया था। आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। बाकी की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। जिन लोगों की रिपोर्ट आई है उसमें चार लोग इंडोनेशिया के और तीन केरल व कोलकाता के हैं।  सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने बताया कि अभी तक सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी