Top Prayagraj News of the day, 6 October 2019 : राम भक्तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होगा : डिप्टी सीएम केशव

डिप्‍टी सीएम ने राम मंदिर मामले में बयान दिया। वहीं कपड़ा साफ करते समय सिपाही की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान मौत हुई। तो शारदीय नवरात्र में पूजन की धूम मची रही।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 07:35 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 6 October 2019 : राम भक्तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होगा : डिप्टी सीएम केशव
Top Prayagraj News of the day, 6 October 2019 : राम भक्तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होगा : डिप्टी सीएम केशव

प्रयागराज, जेएनएन। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी के सिराथू में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। मीडिया से कहा कि राम भक्‍तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्‍म होगा। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में कपड़ा धुलते समय डीएम के कैंप कार्यालय में तैनात सिपाही की मौत हो गई। वहीं शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना को देवी मंदिरों में भक्त उमड़े।

राम भक्तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होगा : डिप्टी सीएम केशव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के सिराथू में थे। आदर्श इंटर कॉलेज में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। फिर मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही राम भक्तों का मंदिर निर्माण को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। रामलला का भव्य मंदिर जो हर राम भक्त की प्रतीक्षा है, वह समाप्त होने होने वाली है, ऐसी हम आशा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है उसका संकेत सुप्रीम कोर्ट दे चुका है। 17 अक्टूबर को सुनवाई पूरी हो रही है और उसके अगले महीने श्रीराम लला मंदिर निर्माण संबंधित फैसला आने वाला है। केशव सिराथू स्थित अपने पैतृक गांव में अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर हवन किया।

सिपाही की प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तबीयत बिगड़ी, मौत

प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन में रविवार को कपड़ा धुलते समय एक सिपाही की तबीयत खराब हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव चले गए। मौत का कारण पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हो सका। आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव निवासी पंकज यादव (25) पुत्र रमाकांत यादव वर्ष 2018 बैच के सिपाही थे। उनकी पहली प्रतापगढ़ में हुई थी। वह इस समय पुलिस लाइन में थे। ड्यूटी डीएम के कैंप कार्यालय में थी। वह पुलिस लाइन के बैरक नंबर दो में रहते थे। रविवार को पुलिस लाइन परिसर में स्थित स्नानागार में कपड़ा धुल रहे थे। अचानक तबीयत खराब हुई और वह गश खाकर गिर पड़े।

शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर धार्मिक अनुष्ठानों की धूम

शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना को देवी मंदिरों में भक्त उमड़े। सिद्धपीठों समेत देवी मंदिरों में सुबह से रात तक लंबी लाइन में लगे, जयकारा लगाते भक्तों का उत्साह निराला रहा। घरों और देवी मंदिरों में कुंवारी कन्याओं का पूजन हुआ। लोगों ने व्रत भी रखा।  शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में मां का श्रृंगार स्वर्णाभूषण से किया गया। एक कुंतल हलुवे का भोग भी लगाया गया है। वहीं त्रिपुर सुंदरी मां ललिता देवी का शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मां कालरात्रि के रूप में श्रृंगार दर्शन हुआ। अलोपी बाग स्थित मां अलोपी शंकरी धाम में भी भीड़ जुटी।

chat bot
आपका साथी