बल्लभभाई पटेल की जयंती पर सांसद रीता जोशी आज निकालेंगी संकल्प पदयात्रा Prayagraj News

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉक्‍टर रीता बहुगुणा जोशी आज सरदार पटेल की जयंती पर संकल्‍प पदयात्रा निकालेंगी। इस अवसर पर ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे सभा भी होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 10:35 AM (IST)
बल्लभभाई पटेल की जयंती पर सांसद रीता जोशी आज निकालेंगी संकल्प पदयात्रा Prayagraj News
बल्लभभाई पटेल की जयंती पर सांसद रीता जोशी आज निकालेंगी संकल्प पदयात्रा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती आज यानी गुरुवार को पूरा देश मना रहा है। स्थानीय स्तर पर भी इसकी तैयारी है। पटेल की जयंती पर गांधी संकल्प पदयात्रा सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी निकालेंगी।

ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे सभा होगी

दोपहर दोपहर एक बजे रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर मैदान से संकल्प पदयात्रा शुरू होगी। कोठापार्चा चौराहा, रामभवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, लोकनाथ चौराहा होते हुए चौक स्थित नीम के पेड़ तक संकल्प पदयात्रा पहुंचेगी। नीम के नीचे सभा होगी। फिर घंटाघर, अग्रसेन चौराहा, चमेली बाई देवी धर्मशाला चौराहा, हीवेट रोड, साउथ मलाका सब्जी मंडी से होते हुए वापस सेवा समिति विद्या मंदिर में यात्रा समाप्त होगी। यात्रा में सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, विधायक डॉ. अजय कुमार भारती, राजमणि कोल, नीलम करवरिया भी शामिल रहेंगी।

स्वच्छता से तमाम बीमारियों से दूर रहा जा सकता है : केशरी देवी

इसी क्रम में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल की संकल्‍प पदयात्रा का बुधवार को समापन हो गया। विधानसभा क्षेत्र के कसेरुवा कला गांव से यात्रा शुरू हुई और कसेरुवा खुर्द, झूंसी, कोटवा, सहसों, भोपतपुर, मैलहा होते हुए बहरिया में यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर सांसद ने साफ-सफाई के साथ ही शौचालयों के उपयोग पर जोर दिया। कहा कि स्वच्छता से तमाम बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। कहा कि पॉलीथिन का उपयोग किसी भी हालत में न करें। उन्होंने यात्रा के समापन अवसर पर आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को तेज किया जाएगा। इस मौके पर विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक प्रवीण पटेल, कन्हैयालाल पांडेय, कुलदीप पांडेय, गीता सिंह, अमरनाथ तिवारी, अनिरुद्ध सिंह पटेल, कमलेश पाल, सुरेंद्र चौधरी, राकेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी