31 अक्‍टूबर तक 13 उपकेंद्रों से चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी, इस खबर को पढ़ें और जानें डिटेल व कारण

दारागंज रामबाग फोर्ट रोड गऊघाट बक्शी बांध अल्लापुर बैरहना कीडगंज आवास विकास नैनी टीएसएल कोहना जेल रोड आदि उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दिन में चार घंटे बंद रहेगी। इस दौरान स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन अलग से किया जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 02:26 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 02:26 PM (IST)
31 अक्‍टूबर तक 13 उपकेंद्रों से चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी, इस खबर को पढ़ें और जानें डिटेल व कारण
प्रयागराज में 30 दिन तक 13 उपकेंद्रों से चार घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के लोगों के लिए आवश्‍यक जानकारी वाली खबर है। एक माह तक प्रतिदिन चार घंटे बिजली कटौती का आपको सामना करना पड़ेगा। यह कटौती आज से शुरू हो गई है। हालांकि आज इसे टेस्टिंग के रूप में किया गया। इस खबर को पढ़ें और जानें कि कहीं आपका मोहल्‍ला तो इस कटौती की जद में नहीं आ रहा है। अगर आपके इलाका बिजली कटौती के दायरे में आ रहा है तो इसकी तैयारी भी रखें। मसलन पीने के पानी की भी व्‍यवस्‍था कर लें, क्‍योंकि बिजली कटौती से पानी भी चला जाता है। ऐसा करने से से परेशानी से बच सकेंगे।

सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कटौती होगी

स्ट्रीट लाइट फेज वायरिंग और कई उपकेंद्र के ओवरलोड फीडरों का लोड कम करने के लिए बिजली विभाग ने शनिवार यानी आज से कार्य शुरू किया। इसके लिए शहर के 13 उपकेंद्रों से होने वाली आपूर्ति चार घंटे बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक यह कटौती होगी। हालांकि, यह भी कोशिश रहेगी कि जिस क्षेत्र में बिना कटौती के काम हो सके, वहां आपूर्ति बंद नहीं की जाएगी।

इन मोहल्‍लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी

दारागंज, रामबाग, फोर्ट रोड, गऊघाट, बक्शी बांध, अल्लापुर, बैरहना, कीडगंज, आवास विकास, नैनी टीएसएल, कोहना, जेल रोड आदि उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दिन में चार घंटे बंद रहेगी। इस दौरान स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन अलग से किया जाएगा। फोर्ड रोड, गऊघाट, बैरहना, जेल रोड आदि उपकेंद्रों में जो भी ओवरलोड फीडर हैं, उसका लोड नए फीडरों पर बांटा जाएगा।

अक्‍सर होने वाली तकनीकी गड़बड़ी रुकेगी : सहायक अभियंता

सहायक अभियंता आशाीष सिंह का कहना है कि इससे आए दिन होने वाली तकनीकी गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा। लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट फेज वायरिंग और अन्य कार्यों के चलते चार घंटे बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। हालांकि, जहां कार्य निर्धारित समय से पहले समाप्त हो जाएंगे, वहां आपूर्ति पहले ही चालू कर दी जाएगी। साथ ही जहां जरुरत नहीं होगी, वहां आपूर्ति बहाल रहेगी। इसके लिए सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी