नैनी सेंट्रल जेल में तीन बंदियों के कोरोना पाजीटिव मिलने से मची खलबली, फिर फैलने लगा है जेल में संक्रमण

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय का कहना है कि पिछले दिनों कुछ बंदियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। जांच कराने पर तीन बंदियों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गई। उन्हें अलग बैरक में रखकर इलाज किया जा रहा है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:00 AM (IST)
नैनी सेंट्रल जेल में तीन बंदियों के कोरोना पाजीटिव मिलने से मची खलबली, फिर फैलने लगा है जेल में संक्रमण
कोरोना संक्रमण ना बढ़े इसके लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय कारागार नैनी में तीन बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे जेल परिसर मेंं हड़कंप मच गया। आनन फानन तीनों बंदियों को कोरोना पीड़ितों के लिए बनाए गए बैरक में रखा गया है। दो दिन पहले सर्किल चार मेंं तीन बंदियों मेंं कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। जेल प्रशासन ने जब उनका टेस्ट  करवाया, तो तीनों की रिपोर्ट पाजीटिव आ गई। तीनों को अलग बैरेक में आइसोलेट कराने के साथ ही उक्त बैरक के अन्य बंदियों की भी जांच कराई गई। साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार वाले बंदियों पर विशेष नजर रखने और उनका तत्काल कोरोना की जांच करने के निर्देश दिए गए।  वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय का कहना है कि  पिछले दिनों कुछ बंदियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। जांच कराने पर तीन बंदियों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गई। उन्हें अलग बैरक में रखकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा नए बंदियों के आने पर उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मुख्य बैरक में भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमण ना बढ़े इसके लिए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं।

साईं मंदिर बंद, पार्किंग से ही होंगे दर्शन

प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कदम को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम होने शुरू हो गए हैं। शनिवार को शिरडी धाम साईं मंदिर प्रबंधन ने मंदिर बंद कर दिया। अब दर्शनार्थी मंदिर में भीतर न जाकर पार्किंग से ही दर्शन कर सकते हैं।  यह जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी ममता प्रकाश और स्वर्ण शर्मा ने कहा है कि जो भी भक्त जाएं वे मास्क जरूर लगाए रहें और आपस में दूरी बनाकर ही दर्शन करें। 

chat bot
आपका साथी