UPPSC PCS 2019 भर्ती परीक्षा में 185 पद बढ़े, अब 494 पदों के अनुरूप मेंस में होगा चयन

UPPSC PCS Exam 2019 बीडीओ के 35 व नायब तहसीलदार के 150 पद बढ़ाए गए हैं जबकि पहले 309 पदों का विज्ञापन निकाला गया था। सबको मिलाकर पदों की कुल संख्या 494 हो गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 08:07 AM (IST)
UPPSC PCS 2019 भर्ती परीक्षा में 185 पद बढ़े, अब 494 पदों के अनुरूप मेंस में होगा चयन
UPPSC PCS 2019 भर्ती परीक्षा में 185 पद बढ़े, अब 494 पदों के अनुरूप मेंस में होगा चयन

प्रयागराज, जेएनएन। UPPSC PCS Exam 2019 : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस (PCS) 2019 में पदों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें 185 पद बढ़ गए हैं। बीडीओ के 35 व नायब तहसीलदार के 150 पद बढ़ाए गए हैं, जबकि पहले 309 पदों का विज्ञापन निकाला गया था। सबको मिलाकर पदों की कुल संख्या 494 हो गई है। अब इसी के अनुरूप मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

लोकसेवा आयोग ने 16 अक्टूबर को पीसीएस 2019 का विज्ञापन निकाला था। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक लिया गया। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर हुई। इसमें पीसीएस के अलावा एसीएफ व आरएफओ को मिलाकर 3,18,624 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट फरवरी माह में घोषित होने की संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा कराई जाएगी।

उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि बीडीओ और नायब तहसीलदार को मिलाकर पीसीएस 2019 में 185 पद नए बढ़े हैं। अब पहले से घोषित व इन पदों को मिलाकर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सफल किए जाएंगे। 

अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा के लिए 13 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया जाना है। इसके अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में एक पद के लिए 13 अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। अब पद बढ़ने पर मुख्य परीक्षा के लिए पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। पद कम होने से जो अभ्यर्थी बाहर कर दिए जाते, अब उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

मुख्य परीक्षा में विषय घटे

पीसीएस की मुख्य परीक्षा में पहले 33 विषय होते थे। 2019 की मुख्य परीक्षा में 29 विषय होंगे। सबसे ज्यादा लिया जाने वाला विषय रक्षा अध्ययन, समाज कार्य जैसे विषय इसमें शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा अरबी, फारसी, कृषि अभियंत्रिकी जैसे छोटे विषय भी इस परीक्षा से बाहर कर दिए गए हैं।

इंटरव्यू में दो गुना बुलाए जाएंगे अभ्यर्थी

पीसीएस 2019 के इंटरव्यू में दो गुना अभ्यर्थी ही बुलाए जाएंगे। पहले तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए जाते थे, लेकिन इसमें अभ्यर्थियों की संख्या कम कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी