विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह के भतीजे को मारी गोली

विधायक राजूपाल की हत्‍याकांड मामले के मुख्‍य गवाह के भतीजे को शुक्रवार को बदमाशों ने गोली मारकर जख्‍मी कर दिया। उधर से जा रहे कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल के स्‍क्‍वायड ने अस्‍पताल में भर्ती कराया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 09:11 PM (IST)
विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह के भतीजे को मारी गोली
विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह के भतीजे को मारी गोली

इलाहाबाद : बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के भतीजे दिव्यांशु (22) को शुक्रवार दोपहर गोली मार दी गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वारदात से सनसनी फैल गई। मामले में दिव्यांशु के पुराने दोस्त और दारोगा के बेटे नावेल समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मुहल्ले में रहने वाले अशोक कुमार इंडियन ऑयल का टैंकर चलाते हैं। उनका बेटा दिव्यांशु शुक्रवार दोपहर अपने साथी सागर के साथ भाजपा सांसद विनोद सोनकर की गली में स्थित एटीएम से पैसा निकालने गया था। आरोप है कि जैसे ही वह एटीएम बूथ की तरफ बढ़ा तभी बाइक से तीन युवक आ गए। इसके बाद नावेल ने तमंचे से फायरिंग कर दी और गोली उसकी जांघ में लग गई। जान बचाने के लिए दिव्यांशु एटीएम बूथ में घुस गया और उसका साथी घबराकर भाग निकला। कहा जा रहा है कि इस दौरान उधर से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल की नजर पड़ी तो वह स्क्वॉड के साथ जख्मी दिव्यांशु को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा को फोन पर जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस और परिजन दिव्यांशु के पास पहुंचे। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि नावेल बिहार में तैनात दारोगा का बेटा है। दोनों पहले दोस्त थे। सालभर पहले भी उनके बीच झगड़ा और समझौता हुआ था। चार दिन पहले पुरानी बात को लेकर फिर विवाद हुआ था। उसी विवाद में यह घटना हुई है।

जेल जा चुका है नावेल :

पुलिस रिकार्ड में नावेल जेल जा चुका है। बीते साल वह सफेद रंग की कार की छत पर बैठकर असलहा लहराते हुए मुहल्ले में घूमा था। तब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर नावेल को गिरफ्तार किया था।

पुराने विवाद में युवक को गोली मारी गई है। आरोपित नावेल पहले भी जेल जा चुका है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

- श्रीशचंद्र, सीओ सिविल लाइंस

chat bot
आपका साथी