बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा

लगातार बढ़ती बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:00 AM (IST)
बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा
बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज : कौशांबी जनपद में मंझनपुर व पिपरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विद्युत चोरी के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के प्रवर्तन दल की इस कार्रवाई से कटियामारों व बड़े बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

मंझनपुर के टेंवा गांव में प्रवर्तन दल के अवर अभियंता अभय यादव ने छापा मारा। इस दौरान कटियामारी कर बिजली का उपभोग कर रहे बुद्धिमान प्रसाद, गुलाब सोनकर, मुस्तफा, मंसूर अहमद, कौसर अली समेत गंगापारी का पूरा निवासी प्रेमलता के केबिल को काटकर कब्जे में लिया। साथ ही सभी के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह अवर अभियंता महेंद्र कुमार वर्मा ने पिपरी के लालापुर गांव में छापा मारा। गांव के ही मुलायम ¨सह के यहां बिना बिल की अदायगी किए चोरी-छिपे विद्युत उपभोग करने पर केबिल को कब्जे में लिया। अवर अभियंता ने उनके खिलाफ पिपरी थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। बिजलेंस टीम ने वे¨ल्डग कि दुकान में मारा छापा :

चायल क्षेत्र में लगातार बढ़ती बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम ने तिल्हापुर मोड़ में वे¨ल्डग की दुकान छापामारी की। यहां कटिया के सहारे बिजली चोरी हो रही थी। टीम दुकानदार के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। टीम का नेतृत्व एसडीओ इंद्रभान ¨सह कर रहे थे। जबकि अवर अभियंता महेंद्र कुमार व पुलिस टीम भी उनके साथ मौजूद थी। तिल्हापुर मोड़ के एक वे¨ल्डग की दुकान पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकानदार अभिलेख नहीं दिखा सका। टीम ने उसे जुर्माना जमा करने को कहा। जुर्माना देने से इंकार करने पर टीम ने दुकानदार मुलायम ¨सह पुत्र अशर्फीलाल के खिलाफ पिपरी थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

chat bot
आपका साथी