Allahabad University में ​​​​​छात्रसंघ बहाली के लिए बनाई संघर्ष की योजना, आरपार की लड़ाई की चेतावनी

छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं द्वारा किया जा रहा अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। विधानसभा व विधान परिषद के सभी सदस्यों को आंदोलन के बारे में पत्र लिखकर समर्थन जुटाएंगे।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 02:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 02:40 PM (IST)
Allahabad University में ​​​​​छात्रसंघ बहाली के लिए बनाई संघर्ष की योजना, आरपार की लड़ाई की चेतावनी
छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए पिछले करीब सवा साल से आंदोलन कर रहे हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं द्वारा किया जा रहा अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। विधानसभा व विधान परिषद के सभी सदस्यों को आंदोलन के बारे में पत्र लिखकर समर्थन जुटाएंगे। इस मौके पर हरेंद्र यादव, मसूद अंसारी, सुजीत मल्ल, नवनीत यादव, राहुल पटेल, शिव शंकर सरोज आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए पिछले करीब सवा साल से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि छात्रसंघ की बहाली होना जरूरी है।

प्रो. राजाराम यादव बने विभागाध्यक्ष

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजाराम यादव बनाए गए हैं। उन्होंने प्रो. फूलसिंह यादव से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर प्रो. बालकृष्ण अग्रवाल, प्रो. शेखर श्रीवास्तव, प्रो. रामकृपाल, प्रो. एके राय, प्रो. वीके तिवारी, प्रो. केएन उत्तम, प्रो. प्रतिमा आदि मौजूद रहीं।

स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया में गड़बड़ी पर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया चल रही है। इसमें तमाम तरह की विसंगतियां हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन देकर विसंगतियां दूर करने की मांग की गई है। संघ के संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव का कहना है कि अधिकारियों ने आनन-फानन स्थानांतरण का कार्यक्रम जारी कर दिया। कमियों को दूर करने का कोई प्रयास नहीं हुआ। इस संबंध में ट्वीट कर मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी