ढाई माह पूर्व गायब मासूम का कुएं में मिला कंकाल, कपड़े से हुई पहचान Prayagraj News

13 नवंबर 2019 की शाम को अचानक लापता आनंद की परिवार के लोगों ने काफी तलाश की। जब उसका पता नहीं चला तो भारत लाल ने पुत्र की गुमशुदगी सोरांव थाने में दर्ज कराई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 12:25 PM (IST)
ढाई माह पूर्व गायब मासूम का कुएं में मिला कंकाल, कपड़े से हुई पहचान Prayagraj News
ढाई माह पूर्व गायब मासूम का कुएं में मिला कंकाल, कपड़े से हुई पहचान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सोरांव थाना क्षेत्र विकास का पूरा गांव के बाहर स्थित कुएं में छह वर्षीय बालक का कंकाल मिला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कंकाल बाहर निकवाया। वहां मौजूद लोगों में बालक के स्‍वजन भी थे। उन्‍होंने कंकाल में लिपटे कपड़े के आधार पर बालक की शिनाख्‍त की। वह करीब ढाई माह से गायब था।

13 नवंबर से आनंद लापता था, गुमशुदगी दर्ज थी

सोरांव थाना क्षेत्र के गोहरी विकास का पूरा गांव निवासी भारत लाल परिवार के साथ रहते हैं। उनका छह वर्षीय पुत्र आनंद घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। 13 नवंबर 2019 की शाम को अचानक लापता आनंद की परिवार के लोगों ने काफी तलाश की। जब उसका पता नहीं चला तो भारत लाल ने पुत्र की गुमशुदगी सोरांव थाने में दर्ज कराई थी।

गायब होने से पहले आनंद ने वही कपड़े पहने थे

इसी बीच गोहरी विकास का पूरा गांव के बाहर स्थित कुएं के पास सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण गए। अचानक किसी की नजर कुएं के अंदर पड़ी तो कंकाल नजर आया। कुछ ही देर में वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सोरांव थाने की पुलिस भी पहुंची। मशक्‍कत के बाद कंकाल को कुएं से बाहर निकाला गया। कंकाल पर लिपटे कपड़े के आधार पर भारत लाल ने अपने पुत्र आनंद के रूप में शिनाख्‍त की। स्‍वजनों ने बताया कि आनंद ने गायब होने से पहले वही कपड़े पहने थे। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है।

मौत की वजह तलाश रही पुलिस

आखिर आनंद की हत्‍या किसने और क्‍यों की, यह अभी राज ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिजन अभी कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। परिवार से किसी की दुश्‍मनी आदि कारणों को ध्‍यान में रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी