शुआट्स के छात्रों को मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर पंजाब की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 10:09 PM (IST)
शुआट्स के छात्रों को मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार
शुआट्स के छात्रों को मिला सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार

वि, नैनी : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर पंजाब की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएट डीन डॉ दीपक लाल ने बताया कि औद्योगिक और विनिर्माण प्रणाली पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शुआट्स के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के शोध पत्र को स्वीकार किए गए जिसमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शोध पत्र तैयार करने में वॉग इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सदस्य राहुल डेविस, मोहम्मद तारिक, निखिल सिंह, अंकित लारेंस, यशवर्धन तिवारी, विशाल फ्रासिस आदि का सहयोग रहा। इस उपलब्धि के लिए प्रति कुलपति प्रो. एकेए लारेंस समेत तमाम शिक्षकों ने बधाई दी है। सीएमपी में प्री पीएचडी कोर्स आज से शुरू

जासं, प्रयागराज : सीएमपी डिग्री कॉलेज में सत्र 2019-20 के पीएचडी के शोधार्थियों के लिए प्री पीएचडी कोर्स सोमवार से शुरू हो रहा है। इसका ऑनलाइन उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरआर तिवारी करेंगे। इस मौके पर प्रो. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. सुनील कुमार मिश्र, सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौ. जितेंद्र नाथ सिंह, सीएमपी के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार मौजूद रहेंगे। 15 विषयों में करीब 200 शोधार्थी प्री पीएचडी कोर्स में हिस्सा लेंगे। वेतन विसंगति दूर करने की मांग

जासं, प्रयागराज : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक रविवार को सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में शिक्षकों की वेतन संबंधी विसंगति दूर करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला महामंत्री कमल सिंह, उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कनौजिया, सचिन रावत, अशोक कुमार सिंह, बालेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी