बालकों की कबड्डी में शिवसत व बालिकाओं में मोहनगंज विजेता

प्रतापगढ़ के हिंदूपुर में जिला कबड्डी संघ की ओर से प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में शिवसत व बा‍लिकाओं में मोहनगंज की टीम विजेता बनी। विधायक डाक्‍टर आरके वर्मा ने पुरस्‍कृत किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:07 PM (IST)
बालकों की कबड्डी में शिवसत व बालिकाओं में मोहनगंज विजेता
बालकों की कबड्डी में शिवसत व बालिकाओं में मोहनगंज विजेता

प्रयागराज : प्रतापगढ़ के हिंदूपुर गांव में पूर्व प्राचार्य अमर बहादुर सिंह एवं राजस्व निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में शिवसत व बालिकाओं में मोहनगंज की टीम विजयी रही।

 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला शीतलागंज एवं शिवसत के बीच हुआ। शीतलागंज को 27 अंक मिले, जबकि 42 अंक प्राप्त कर शिवसत विजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज एवं कालिका सिंह इंटर कालेज मोहनगंज के बीच खेला गया। कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज को 15 अंक मिले, जबकि 33 अंक प्राप्त कर इंटर कालेज मोहनगंज की टीम विजेता रहीा।

 इसके पूर्व ग्राम प्रधान ममता सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। लालजी तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मो. सलीम, प्रभात त्रिपाठी, मंजीत सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय निर्णायक रहे। कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जवाहर सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक डॉ.आरके वर्मा, भाजयुमो काशी क्षेत्र के महामंत्री  वरुण प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। संयोजक राजीव कुमार सिंह एवं अभिषेक सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता एपीओ अविनाश ङ्क्षसह एवं संचालन डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। आयोजन सचिव रवि प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान भानू सिंह, ज्ञान प्रकाश ङ्क्षसह, राम कैलाश, बृजेश सिंह, सौरभ, सूरज मिश्र, दूधनाथ पटेल, राम अंजोर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी