Shine City Fraud: रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ एक और केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एक्‍शन

Shine City Fraud कोर्ट के आदेश पर और भुक्तभोगी रोहित शर्मा की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम उसके भाई एमडी आसिफ नसीम व नितिन सहित 11 के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2022 11:37 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2022 11:37 AM (IST)
Shine City Fraud: रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ एक और केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एक्‍शन
Shine City Fraud: रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी समेत 11 लोगों पर फ्राड का केस दर्ज हुआ है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जमीन के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये ठगी करने के मामले में रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी पर शिकंजा लगातार कस रहा है। शाइन सिटी के खिलाफ अब एक और मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। यह केस न्‍यायालय के आदेश पर प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ है।

शाइन सिटी के सीएमडी व उसके भाई पर धोखाधड़ी का केस : कोर्ट के आदेश पर और भुक्तभोगी रोहित शर्मा की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम व नितिन सहित 11 के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है।

प्रयागराज के रो‍हित ने 10 लाख रुपये का किया था निवेश : प्रयागराज शहर के भावापुर करेली निवासी रोहित का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले कंपनी से जुड़े लोगों ने उससे संपर्क किया था। फिर अलग-अलग योजना के बारे में बताकर 10 लाख रुपये का निवेश कराया गया। इस दौरान क्रिप्टो करेंसी के जरिए लाभ दिलाने और आवासीय फ्लैट देने की बात भी कही गई। हालांकि बाद में न कुछ पैसा मिला और न ही फ्लैट।

रोहित की पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण ली : ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने दो वर्ष पहले थाने से लेकर एसएसपी तक को शिकायत दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही हुई। इस पर रोहित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

एक लाख का इनामी है राशिद : बताया गया है कि शाइन सिटी कंपनी का सीएमडी राशिद एक लाख का इनामी है। उसके दुबई में होने की बात कही जा रही है। जबकि उसका भाई आसिफ सहित कई अभियुक्त जेल में बंद हैं। कंपनी के खिलाफ पूरे प्रदेश में करीब 400 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है।

अप्रैल माह में भी फ्राड कंपनी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे : भूमि के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये ठगी करने के मामले में रियल एस्‍टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ दाे केस अप्रैल माह में भी दर्ज हुए थे। इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम व उसके भाई एमडी आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इन दाेनों के खिलाफ प्रयागराज के हंडिया निवासी इंदु मौर्या और धूमनगंज की रहने वाली अंशु त्रिपाठी ने लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया था।

chat bot
आपका साथी