इलाज के लिए भटक रही आरती, कुंडा में बरात आने से चंद घंटे पहले छत से गिरी दुल्हन के टूट गए थे पैर Prayagraj news

पहले आरती का इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सुधार न होने पर घरवालों ने 27 दिसंबर को आरती को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआइ ले गए। परिवारजन के मुताबिक यहां चिकित्सकों ने एक्सरे एमआरआइ समेत कई जांचें कीं। बाद में घर जाने को कहा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 06:00 AM (IST)
इलाज के लिए भटक रही आरती, कुंडा में बरात आने से चंद घंटे पहले छत से गिरी दुल्हन के टूट गए थे पैर Prayagraj news
हाथ पीले होने से चंद घंटों पहले छत से गिरकर घायल आरती को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा में हाथ पीले होने से चंद घंटों पहले छत से गिरकर घायल आरती को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पहले आरती का इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सुधार न होने पर घरवालों ने 27 दिसंबर को आरती को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआइ ले गए। परिवारजन के मुताबिक यहां चिकित्सकों ने एक्सरे, एमआरआइ समेत कई जांचें कीं। बाद में घर जाने को कहा। ऐसे में शुक्रवार देर रात स्वजन आरती को लेकर घर पहुंचे। अब आरती को मुंबई ले जाने की तैयारी में हैं।

आठ दिसंबर को होनी थी शादी मगर गिर गई छत से 

प्रतापगढ़ जनपद में कुंडा के मुजहेड़ी गांव निवासी दुखीराम मौर्या की बेटी आरती की शादी आठ दिसंबर को कुंडा के ही श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश से होनी थी। शादी से चंद घंटों पहले आरती छत से नीचे गिर गई। इसमें आरती की रीढ़ और दोनों पैर टूट गए। उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में चिकित्सकों की अनुमति के बाद स्ट्रेचर पर आरती ने सात फेरे लिए। इसके बाद आरती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने छह माह में सुधार होने की बात कही। 

लखनऊ स्थित एसजीपीजीआइ के चिकित्सकों ने भेजा घर

इस पर स्वजन आरती को 27 दिसंबर को पीजीआइ ले गए। परिवारजन का कहना है कि यहां जांच के बाद आरती को घर ले जाने के लिए कहा गया। ऐसे में अब परिवार के लोग परेशान और निराश हैं। उनका कहना है कि घर ले जाने पर फिर भला कैसे इलाज हो सकेगा। अब उसे मुंबई ले जाकर इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी