डीएवी क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में पहुंची रिजवी कॉलेज की टीम

सेंट जोसेफ कालेज प्रीमियर लीग त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। इसमें रिजवी कॉलेज ने डीएवी कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:09 AM (IST)
डीएवी क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में पहुंची रिजवी कॉलेज की टीम
डीएवी क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में पहुंची रिजवी कॉलेज की टीम

प्रयागराज, जेएनएन। रिजवी कॉलेज ने डीएवी क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराकर सेंट जोसेफ कालेज प्रीमियर लीग त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना लिया है।

 एसजेसी मैदान पर खेले गए मैच में डीएवी अकादमी ने 18.4 ओवर में 87 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने 25, सोनू अग्रहरि ने 23 रनों का योगदान दिया। सेंट जोसेफ टीम के गेंदबाज सुधांशु मिश्र व आर्यन सिंह तीन-तीन, आदर्श मिश्र दो विकेट लिए। जवाब में रिजवी कालेज ने 15 ओवर में चार विकेट पर 91 रन बना लिया। हर्षल शुक्ल ने नाबाद 32, आर्यन सिंह ने 20 रन बनाया।

 वारी ने दौलत हुसैन से बराबर किया मुकाबला  

हसनैन कुरैशी की अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत वारी क्रिकेट क्लब कोलकाता ने छह मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज के दूसरे मुकाबले में दौलत हुसैन इंटर कालेज को तीन विकेट से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर खेले गए मैच में दौलत हुसैन कालेज ने 30.1 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में वारी क्रिकेट क्लब कोलकाता ने 33.4 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बना लिए। 

भानुप्रताप अकादमी की जीत में राहुल बने नायक

राहुल के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन 87 रन और दो विकेट के सहारे भानुप्रताप क्रिकेट अकादमी ने हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा टच हाउस को 66 रन से हरा दिया। केपी कालेज मैदान पर खेले गए मैच में भानुप्रताप अकादमी ने 35 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में ज्ञान गंगा टच हाउस की पूरी टीम 31.5 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई। 

फाफामऊ अकादमी को पूरे अंक

अभिषेक के अद्र्धशतक (71) और यश केसरी के बहुमुखी खेल (21 नाबाद एवं चार विकेट) से फाफामऊ अकादमी ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 57 रन से हराकर केएस स्पोट्र्स अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। परेड मैदान पर खेले गए मैच में फाफामऊ अकादमी ने 25 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में विप्लव स्पोर्टिंग की टीम 25 ओवर में 161 रन ही बना सकी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी