एक दिन में 80 फीसद मीटर रीडिंग की खामियां दूर

एक दिन में 80 फीसद मीटर रीडिंग की खामियो को दूर कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:07 AM (IST)
एक दिन में 80 फीसद मीटर रीडिंग की खामियां दूर
एक दिन में 80 फीसद मीटर रीडिंग की खामियां दूर

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य की बैठक में बिना रीडिग के बिल बनने का मामला सामने आने पर, उनकी सख्ती के पश्चात एक दिन में रविवार को मीटर रीडिंग की 80 फीसद खामियां को दूर कर लिया गया। मुख्य अभियंता ने सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को बिना रीडिग के बिजली के बिलों को दुरुस्त कर सही रीडिग भेजने का निर्देश दिया है। जिन लोगों ने मीटर रीडिंग को लेकर शिकायत की थी। उनके बिलों को दुरुस्त किया जा रहा है।

हुआ यूं कि शनिवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य ओपी दीक्षित को बैठक के दौरान पता चला कि यहां पर काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके बिजली के बिल बिना रीडिग के बन रहे हैं। ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जिनकी बिजली का बिल अधिक रीडिग का बन गया है। इन्हीं गड़बड़ियों को दूर करने के लिए उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया। रविवार को मुख्य अभियंता ओपी यादव ने सभी उपकेंद्र के अधिकारियों को बिजली के बिल की गड़बड़ियों को दूर करने का निर्देश देते हुए दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं के तत्काल के बिल का विवरण उनके मोबाइल पर भी भेजा जाए। उनको फोन कर भी सूचित किया जाए। रविवार को दिनभर की कवायद के बाद 80 फीसद शिकायतों का निस्तारण हो गया। लगभग साढ़े छह सौ लोगों ने मीटर रीडिंग की खामियों को लेकर शिकायती पत्र दिया था। शेष बिलों को सोमवार को दुरुस्त किया जाएगा। जिन लोगों के बिल दुरुस्त हो गए हैं। वह इसकी जानकारी खुद भी ले सकते हैं।

-----

chat bot
आपका साथी