Corona Virus Test में कमी आने से भी बढ़ी मुश्किल, प्रयागराज में संक्रमण बढ़ने की यह भी हो सकती है वजह

बीते माघ मेले के दौरान प्रतिदिन सात हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराके उनकी जांच कराई जा रही थी और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या औसत 12 होती थी। लेकिन वर्तमान में सैंपल 3000 से 3500 तक ही लिए जा रहे हैं

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 12:01 PM (IST)
Corona Virus Test  में कमी आने से भी बढ़ी मुश्किल, प्रयागराज में संक्रमण बढ़ने की यह भी हो सकती है वजह
प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 से पार हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण दोबारा जनपद में बढ़ने लगा है। दिनोंदिन नए केस बढ़ने के पीछे जांच में कमी आना भी बड़ी वजह हो सकती है। क्योंकि बीते माघ मेले के दौरान प्रतिदिन सात हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराके उनकी जांच कराई जा रही थी और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या औसत 12 होती थी। लेकिन वर्तमान में सैंपल 3000 से 3500 तक ही लिए जा रहे हैं। जबकि प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 से पार हो गई है। 

फरवरी माह तक होती रही है औसत सात हजार सैंपल की जांच

मार्च के तीसरे सप्ताह से कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। पिछले दिनों 16, उसके बाद 19, 34, 30 और फिर सीधे 45 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नमूने एकत्र कर जांच कराने में कमी तब आई है  जब प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों टेस्टिंग फोकस का आदेश दिया था। स्वास्थ्य विभाग ने आठ मार्च को 3361 सैंपल लिए। नौ मार्च को 3472, 10 मार्च को 2978, 11 मार्च को 2477, 12 मार्च को 3176, 13 मार्च को 3062 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। उसके बाद से अब तक सैंपल लिए जाने की ऐसी ही रफ्तार चल रही है। 

कोविड-19 के नोडल डा. एके तिवारी का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढऩे के पीछे जांच में कमी होना बिल्कुल नहीं है। सभी निर्धारित केंद्रों में जांच हो रही है। लोगों को चाहिए कि मास्क का इस्तेमाल करते रहें, हाथ को भी सैनिटाइज करते रहें।

chat bot
आपका साथी