गजब हाल रेलवे का! 20 ट्रेनें रद होने का कारण बताया कोहरा जबकि हो रही अब कड़क धूप

कई ट्रेनें पूरे फरवरी में निरस्त हैं जबकि प्रयागराज परिक्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कोहरा नहीं है मौसम पूरी तरह से साफ है। दिन में तेज धूप हो रही है। होली को लेकर ट्रेनें फुल हैं लंबी वेटिंग चल रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 21 Feb 2022 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Feb 2022 08:00 AM (IST)
गजब हाल रेलवे का! 20 ट्रेनें रद होने का कारण बताया कोहरा जबकि हो रही अब कड़क धूप
अब कोहरा नहीं होने के बावजूद ट्रेनें रद होने के कारण यात्री परेशान

प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे की 20 से अधिक ट्रेनें पूरे फरवरी महीने तक कोहरे के कारण निरस्त ही रहेंगी। कई ट्रेनें मार्च महीने में भी निरस्त हैं जबकि प्रयागराज परिक्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कोहरा नहीं है, मौसम पूरी तरह से साफ है। दिन में तेज धूप हो रही है। होली को लेकर ट्रेनें फुल हैं, लंबी वेटिंग चल रही है। दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में होली के आस पास टिकट मिलना मुश्किल है। ऐसे में रद ट्रेनों को चलाने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है लेकिन 28 फरवरी तक 20 ट्रेनें अभी रद ही रहेंगी। इसके बाद ही इन ट्रेनों के बहाल होने की संभावना है। इस समय प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, शिवगंगा, पूर्वा, गरीब रथ, महाबोधि, जनशताब्दी, महानंदा, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है। रद ट्रेनें चले तो लोगों को कुछ राहत मिले।

जनरल टिकट के लिए सीमित ट्रेन

प्रयागराज से जाने वाली संगम एक्सप्रेस, 14111 वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रयागराज, 111007 ग्वालियर से बनारस,, 04193 प्रयागराज-पीडीडीयू के लिए ही एटीवीएम के जरिए जनरल श्रेणी का टिकट मिल रहा है। यात्री अन्य ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। जिससे टिकट आरक्षित नहीं करा पा रहे यात्री भी सफर कर सकें।

यह ट्रेनें रद हैं

चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, 02584 आनंद विहार -हटिया, 05956 दिल्ली-कामाख्या समेत 20 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद हैं। जबकि 16 ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं । अन्य रद ट्रेनों में 02549-50 कामाख्या आनंद बिहार, 05117 छपरा-मथुरा, 02987 सियालदह-अजमेर, 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 01106 झाँसी -कोलकाता, 02585 सांतरागाछी -आनंद विहार, 09017 बांद्रा (ट.)-हरिद्वार आदि शामिल हैं। इसके अलावा भी एनसीआर की कई ट्रेनें रद हैं।

chat bot
आपका साथी