पूर्वोत्तर रेलवे की जद में संत निरंकारी सत्संग भवन और क्रास्थवेट की दीवार भी Prayagraj News

कोर्ट में मुकदमा जीतने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने कृष्णा नगर के अवैध दुकान मकान को चिह्नित किया। 49 पर निशान लगाया गया। इन्हें नोटिस भेजी जाएगी। इससे हड़कंप मचा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:18 PM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे की जद में संत निरंकारी सत्संग भवन और क्रास्थवेट की दीवार भी Prayagraj News
पूर्वोत्तर रेलवे की जद में संत निरंकारी सत्संग भवन और क्रास्थवेट की दीवार भी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे ने कृष्णा नगर के कोहराना मोहल्ले में रेलवे की जमीन पर बने 49 मकान और दुकान को चिह्नित किया है, हालांकि रेलवे ने अभी नोटिस नहीं दी है। शीघ्र ही मकान और दुकान खाली करने का नोटिस लोगों को दी जाएगी। रेलवे की कार्रवाई की जद में संत निरंकारी सत्संग भवन व क्रास्थवेट स्कूल की दीवार भी आ रही है। इससे खलबली मच गई है। 

पूर्वोत्तर रेलवे ने केस जीता तो कोहराना मोहल्ले में जमीन की पैमाइश कराई 

50 साल पहले कृष्णा नगर के कोहराना मोहल्ले में लोगों ने रेलवे की जमीन पर घर बना लिए हैं। रेलवे की ओर से जमीन खाली कराने की कार्रवाई की गई तो लोग जमीन की मालिकाना हक को लेकर कोर्ट चले गए। कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे ने मुकदमा जीत लिया है। उसके बाद वाराणसी मंडल के सहायक मंडल इंजीनियर हर्षित कुमार के नेतृत्व में एक टीम प्रयागराज आई। उसने लेखपालों की मदद से कोहराना मोहल्ले में रेलवे की जमीन की पैमाइश कराई। बैरहना रोड पर जहां से क्रास्थवेट स्कूल की दीवार शुरू होती है, वहां से संत निरंकारी सत्संग भवन तक रेलवे की जमीन मापी गई। कहीं पर रेलवे की जमीन 80 फीट तो कहीं कम रही। टीम ने वहां पर निशान लगा दिया। 

बताया गया कि खाली करना होगा मकान और दुकान 

अतिक्रमण करने वालों को बताया गया कि रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से 49 मकान और दुकान बनाए गए हैं, उन्हें खाली करना होगा। लेखपालों ने जो पैमाइश की है उसमें क्रास्थवेट स्कूल की दीवार व संत निरंकारी सत्संग भवन भी आ रहा है। कृष्णा नगर के पूर्व पार्षद गणेश केसरवानी का कहना है कि लोगों ने रेलवे की टीम से जब कोर्ट का आदेश मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। रेलवे ने दुकान और मकान पर निशान लगाया है। अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया गया है। नोटिस मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। 

बोले पूर्वोत्तर रेलवे से सीपीआरओ

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह का कहना है कि रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से 49 मकान और दुकान बनाए गए हैं। लोगों को नोटिस भेजकर खाली करने का समय दिया जाएगा। जगह खाली न करने पर जिला प्रशासन की मदद लेकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी