वेंडिंग स्टॉल पर पकड़ी ओवरचार्जिग

जासं, इलाहाबाद : स्टेशन के वेंडर ओवर चार्जिग कर रहे हैं। बुधवार को यात्री की शिकायत पर आरपीएफ ने स्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 08:57 PM (IST)
वेंडिंग स्टॉल पर पकड़ी ओवरचार्जिग
वेंडिंग स्टॉल पर पकड़ी ओवरचार्जिग

जासं, इलाहाबाद : स्टेशन के वेंडर ओवर चार्जिग कर रहे हैं। बुधवार को यात्री की शिकायत पर आरपीएफ ने स्टाल नंबर 17 पर ओवरचार्जिग पकड़ी और जुर्माना वसूल किया।

खानपान की बिक्री में स्टेशनों पर ओवरचार्जिग की जा रही है। यात्री ट्विटर, फेसबुक या रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं लेकिन कार्रवाई कम होती थी। पिछले दिनों डीआरएम ने इसे गंभीरता से लिया और ओवर चार्जिग करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद आरपीएफ और कामर्शियल विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को अतरसुइया निवासी यात्री सौरभ शर्मा ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके राणा को बताया कि प्लेटफार्म नौ के स्टाल नंबर 17 मेसर्स तिरुपति एसोसिएट पर ओवर चार्जिग की जा रही है। इंसपेक्टर ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि ओवर चार्जिग के आरोप में स्टाल मालिक राम नारायण मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी