Regional School Athletics : प्रयागराज की टीम ओवरआल चैंपियन, वाराणसी उपविजेता Prayagraj News

प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें प्रयागराज की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। वहीं वाराणसी की टीम को दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 02:16 PM (IST)
Regional School Athletics : प्रयागराज की टीम ओवरआल चैंपियन, वाराणसी उपविजेता Prayagraj News
Regional School Athletics : प्रयागराज की टीम ओवरआल चैंपियन, वाराणसी उपविजेता Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। 65वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान प्रयागराज की टीम 198 अंक लेकर ओवरआल चैंपियन बनी। जबकि वाराणसी की टीम 194 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में सागर, उत्तम, अभिषेक, रत्‍‌ना, विनीता और रोशनी चैंपियन रहे।

46 अंक लेकर सीनियर बालक वर्ग में प्रयागराज अव्‍वल

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में एक नंवबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में प्रयागराज को 46, वाराणसी को 42 और मेरठ को 34 अंक मिले। जूनियर बालक वर्ग में प्रयागराज को 54, स्पो‌र्ट्स कॉलेज सैफई को 42, गोरखपुर को 32 अंक मिले। सब जूनियर बालक वर्ग में स्पो‌र्ट्स कॉलेज लखनऊ को 30, प्रयागराज को 26, स्पो‌र्ट्स कॉलेज सैफई को 12 अंक मिले। सीनियर बालिका वर्ग में प्रयागराज को 56, वाराणसी को 46, मेरठ को 34, जूनियर बालिका वर्ग में लखनऊ को 52, वाराणसी को 40, अलीगढ़ को 26, सब जूनियर बालिका वर्ग में वाराणसी को 32, मुरादाबाद को 30 और प्रयागराज को 10 अंक मिले। इस तरह प्रयागराज की टीम ओवरआल चैंपियन और वाराणसी की टीम दूसरे स्थान पर रही।

यह खिलाड़ी रहे व्यक्तिगत चैंपियन

बालकों में सहारनपुर के सागर नायक, प्रयागराज के उत्तम यादव और आजमगढ़ के अभिषेक कुमार सिंह ने क्रमश: सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन रहे। सीनियर बालिका वर्ग में प्रयागराज की रत्‍‌ना देवी विजेता बनी और गोरखपुर की पूनम निषाद दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका का खिताब बरेली की विनीता गुर्जर एवं सब जूनियर वर्ग का खिताब वाराणसी की रोशनी यादव को मिला।

पांच दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

पांच दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। समापन अवसर पर कई स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य गीत प्रस्तुत किए। अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने की। शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश कुमार तिवारी, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सदस्य दिनेशमणि त्रिपाठी, संघ प्रचारक पवन द्विवेदी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा एवं खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। विद्यालयों में शिक्षकों को शिक्षा के विकास के साथ ही खेलों के विकास के बारे भी सोचना चाहिए।

ये अतिथि समापन अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकात शुक्ल, उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक आरएन विश्वकर्मा, डीआइओएस कौशांबी सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीआइओएस प्रयागराज सोमरू प्रधान, केके त्रिपाठी, पीके पाडेय, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा, प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. त्रिभुवन प्रसाद पाठक, ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या दिव्या शर्मा, बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी के प्रबंधक रणजीत सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश शर्मा रवींद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी