Prayagraj: दो चौकी प्रभारी समेत प्रयागराज के चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, लापरवाही पर एसएसपी की कार्रवाई

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने चौकी प्रभारी डांडी दीपक कुमार चौकी प्रभारी बड़गांव कृष्ण कुमार सरोज और डांडी चौकी पर तैनात सिपाही संजय यादव संजीव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने और मनमानी करने के आरोप में कार्रवाई हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 02:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 02:33 PM (IST)
Prayagraj: दो चौकी प्रभारी समेत प्रयागराज के चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, लापरवाही पर एसएसपी की कार्रवाई
प्रयागराज के एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की गई है। इनमें दो चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी हैं। इन सभी को वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने लाइन हाजिर कर दिया है। इन लोगों पर सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के साथ ही मनमानी करने का आरोप था। यहां पढ़ें किन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

निलंबित होने वाले पुलिसकर्मी : सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने और मनमानी करने के आरोप में सोरांव व नवाबगंज थाने के दो चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने चौकी प्रभारी डांडी दीपक कुमार चौकी प्रभारी बड़गांव कृष्ण कुमार सरोज और डांडी चौकी पर तैनात सिपाही संजय यादव संजीव कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।

एसएसपी की कार्रवाई से मची खलबली : इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई क्यों की गई, यह पूरी तरह से अभी साफ नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि डांडी चौकी प्रभारी और वहां तैनात दोनों सिपाही विभागीय कार्य में लापरवाही बरतते थे। जन शिकायतों का निस्तारण करने में मनमानी करते थे। इनके विरुद्ध कई शिकायतें भी एसएसपी के पास पहुंची थी। गोपनीय जांच में सच्चाई मिलने पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी की इस सख्‍ती से नवाबगंज, सोरांव थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मची हुई है।

chat bot
आपका साथी