Ayodhya Verdict : संडे को भी अलर्ट मोड पर रही प्रयागराज पुलिस Prayagraj News

पुलिस अधिकारी छोटी-छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते रहे ताकि कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:34 PM (IST)
Ayodhya Verdict : संडे को भी अलर्ट मोड पर रही प्रयागराज पुलिस Prayagraj News
Ayodhya Verdict : संडे को भी अलर्ट मोड पर रही प्रयागराज पुलिस Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। जिला और शहर के इंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन व लोगों की चेकिंग होती रही। संवेदनशील इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान गश्त करते रहे। वहीं, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में सिद्धांत कौशिश नामक शख्स के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

दरअसल, रविवार को बारावफात होने के कारण पुलिस और प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहे थे। पुलिस अधिकारी छोटी-छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते रहे, ताकि कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। पुराने शहर के कोतवाली, शाहगंज, खुल्दाबाद, चौक, करेली, अतरसुइया में पुलिस और पीएसी के जवान फूट पेट्रोलिंग के साथ ही लोगों से संयम व शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव हिंदू व मुस्लिम पक्ष के लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए नजर आए। बीच-बीच में कथित उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी देते रहे। इसी तरह गंगापार और यमुनापार में भी पुलिस अधिकारी माहौल को शांत बनाए रखने के लिए कवायद में जुटे रहे। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी भी सभी तरह की जानकारी जुटाकर पुलिस अधिकारियों से साझा कर रहे थे।

फेसबुक पर की टिप्‍पणी, मुकदमा :

पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने भी लगातार फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप समेत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नजर बनाए रखी। इसी बीच सिद्धांत कौशिश नामक यूजर के एकाउंट से फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की गई। इस पर उसके खिलाफ इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। सर्विलांस की मदद से सिद्धांत के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

chat bot
आपका साथी