Operation Patal : प्रयागराज की पुलिस खोज रही है अवैध असलहा, नए एसएसपी का अभियान

पूर्व की ऐसी घटनाएं जिनमें अवैध असलहे का प्रयोग हुआ है। उसके बारे में नवागत एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने सभी थानाध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 10:58 AM (IST)
Operation Patal : प्रयागराज की पुलिस खोज रही है अवैध असलहा, नए एसएसपी का अभियान
Operation Patal : प्रयागराज की पुलिस खोज रही है अवैध असलहा, नए एसएसपी का अभियान

प्रयागराज, जेएनएन। आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने वाले अवैध असलहों की धर-पकड़ के लिए जिले में ऑपरेशन 'पाताल' शुरू किया गया है। इसके जरिए सभी एडिशनल एसपी, सीओ और थानेदार संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। किसी भी चौराहे पर अचानक पुलिस पहुुंचकर जांच शुरू कर सकती है। शनिवार शाम से शुरू हुआ यह ऑपरेशन आज शाम तक अभियान जारी रहेगा।

पूर्व में हुई घटनाओं में प्रयुक्त अवैध असलहे की भी जानकारी मांगी है

पूर्व की ऐसी घटनाएं, जिनमें अवैध असलहे का प्रयोग हुआ है। उसके बारे में नवागत एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने सभी थानाध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है ताकि असलहों की बरामदगी कर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्निंग वॉक के दौरान अक्सर छेडख़ानी और छिनैती घटनाएं होती हैं, जिसे देखते हुए 'गुड मार्निंग पुलिस' शुरू कर दिया गया है। इसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

व्यापारियों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालान कराने का निर्देश

एसएसपी ने कहा कि बाजार में कोरोना महामारी को लेकर व्यापारियों को भी फिजिकल डिस्टेंङ्क्षसग का पालान कराने के निर्देश दिए गए हैं। महिला अपराध पर भी एसएसपी ने गंभीरता से काम करने और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी