Citizen Feedback में प्रयागराज की छलांग, प्रदेश में दूसरे पायदान पर हुआ काबिज Prayagraj News

एक सप्ताह पहले आगरा वाराणसी गाजियाबाद और सहारनपुर के बाद प्रयागराज सिटीजन फीडबैक की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर था। अब दूसरे स्‍थान पर काबिज है पहले स्‍थान पर वाराणसी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 07:29 AM (IST)
Citizen Feedback में प्रयागराज की छलांग, प्रदेश में दूसरे पायदान पर हुआ काबिज Prayagraj News
Citizen Feedback में प्रयागराज की छलांग, प्रदेश में दूसरे पायदान पर हुआ काबिज Prayagraj News

प्रयागराज, [रमेश यादव]। संगम नगरी में स्मार्ट सिटी का काम रफ्तार पकड़ चुका है। शहर का कायाकल्प तेजी से हो रहा है। सड़कें चौड़ी होने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार हुआ है। चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म सी हो गई है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लोग स्मार्ट सुविधाओं का लाभ उठाने के साथ फीडबैक भी दे रहे हैं। इसलिए प्रयागराज प्रदेश के 14 शहरों में सिटीजन फीडबैक की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

एक सप्ताह पहले था पांचवें स्थान पर था प्रयागराज

एक सप्ताह पहले प्रयागराज सिटीजन फीडबैक की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर था। आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद और सहारनपुर के बाद प्रयागराज का नंबर था। लोग बढ़-चढ़कर सिटीजन फीडबैक में हिस्सा ले रहे हैं। इसलिए अब प्रयागराज वाराणसी के बाद दूसरे स्थान पर है।

29 फरवरी तक दे सकते हैं फीडबैक

एक फरवरी से देश के 114 शहरों में ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया चल रही है। 29 फरवरी तक शहरवासी सिटीजन फीडबैक दे सकते हैं। सिटीजन फीडबैक देते समय व्यक्ति को 24 सवालों का जवाब देना होगा।

देना है शहर की मूलभूत सुविधाओं का जवाब

सिटीजन फीडबैक में शहर में शिक्षा का स्तर कैसा है? सुरक्षा, मकान, सफाई, कूड़ा निस्तारण, पेयजल आपूर्ति, जलभराव, स्वास्थ्य सेवा, महिला सुरक्षा, वायु प्रदूषण की स्थिति क्या आदि के बारे में जवाब देना होता है।

यहां जाकर दें फीडबैक

www.eol2019.org/citizenfeedback

महापौर ने कहा, अपना सिटीजन फीडबैक अवश्‍य दें

महापौर अभिलाषा गुप्‍ता नंदी कहती हैं कि सभी शहरवासी 29 फरवरी तक अपना सिटीजन फीडबैक जरूर दें। उनके सिटीजन फीडबैक से ही शहर की रैंकिंग में सुधार होगा। अगर सभी लोग फीडबैक नहीं देंगे तो शहर में इतने नए काम कराने के बावजूद प्रयागराज पिछड़ जाएगा।

टॉप फाइव शहर प्रदेश में

शहर                   अंक

1. वाराणसी        168

2. प्रयागराज       148

3. झांसी             125

4. बरेली             122

5. सहारनपुर       121

यह है आंकड़ा

-80 वार्ड हैं अभी नगर निगम की सीमा में

-30 जून 2017 को प्रयागराज घोषित हुआ था स्मार्ट सिटी

-16 लाख से अधिक है संगम नगरी की जनसंख्या

-09 वें पायदान पर है स्वच्छ सर्वेक्षण के पहले दो क्वार्टर में

-24 प्रश्नों का उत्तर देना होता है सिटीजन फीडबैक में

-06 महीने से अधिक समय से अगर आप शहर में रहते हैं तो जरूर दें फीडबैक

-114 शहरों में चल रही है सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया

-14 शहर प्रदेश के शामिल हैं स्मार्ट सिटी में

-01 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं शहर में

-05 सौ से ज्यादा नगर निगम की गाडिय़ों में लग गया है जीपीएस

-14 पार्क में लोग ले रहे ओपन एयर जिम की सुविधा का लाभ

-200 पार्क में ओपन एयर जिम खोलने की तैयारी

-04 टूरिज्म सेंटर बनाए जा रहे हैं शहर में।

chat bot
आपका साथी