Prayagraj Magh Mela 2021: पौष पूर्णिमा से पहले फाफामऊ में बन जाएगा पांटून पुल, कल्‍पवासियों को जाम से राहत मिलेगी

Prayagraj Magh Mela 2021 फाफामऊ की तरफ से श्रद्धालुओं के आने के लिए एक और पुल बनाने को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया था। फाफामऊ की तरफ से बनने वाले पुल से यात्रियों को संगम तक आने में आसानी होगी।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:16 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:16 AM (IST)
Prayagraj Magh Mela 2021: पौष पूर्णिमा से पहले फाफामऊ में बन जाएगा पांटून पुल, कल्‍पवासियों को जाम से राहत मिलेगी
प्रयागराज माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांटून पुलों को बनवाया जा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फाफामऊ में पांटून का एक और पुल बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस पुल को पौष पूर्णिमा यानी 28 जनवरी से पहले तैयार कर लिया जाएगा। इसी समय कल्पवासी आएंगे। इसके बनने से कल्पवासियों को शहर के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। माघ मेला के लिए बनाया जा रहा है यह पांटून पुल, गंगा पर बने पुलों में से छठां होगा।

माघ मेले के लिए अब तक पांच पांटून पुलों का निर्माण हो चुका है

गंगा के दोनों किनारे पर लगने वाले माघ मेले के लिए अब तक पांच पांटून पुलों का निर्माण हो चुका है। इनमें ओल्ड जीटी रोड, शिवाला रोड, महावीर मार्ग, काली और त्रिवेणी मार्ग है। इन पर आवागमन शुरू हो गया है। इसके अलावा फाफामऊ की तरफ से श्रद्धालुओं के आने के लिए एक और पुल बनाने को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया था। अब इस पर काम शुरू होने वाला है। फाफामऊ की तरफ से बनने वाले पुल से यात्रियों को संगम तक आने में आसानी होगी। यह पांटून पुल गंगा पर बने फाफामऊ ब्रिज के पश्चिम में होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुनील कठेरिया ने बताया कि इस पुल के बनाने के बाद करीब सात किलोमीटर लंबा रास्ता गंगा किनारे बनाया जाएगा।

दो पुलों का हो रहा मेंटेनेंस

गंगा पर बने पांटून पुलों में से ओल्ड जीटी और शिवाला पर आवागमन रोक दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि गंगा में कटान के चलते हैं ओल्ड जीटी और गंगोली शिवाला पुल के पीपे खिसक गए हैं इसलिए उसकी मरम्मत की जरूरत है। मरम्मत के लिए इन पुलों पर आवागमन रोका गया। मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है इसलिए उससे पहले सभी पुलों को ठीक कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी