पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बना रहे थे अवैध असलहे, भनक लगी तो Pratapgarh police ने किया तीन अपराधियों को गिरफ्तार

पंचायत चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में धमकाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव में खपाने के लिए शातिरों ने अवैध असलहे बनाना भी शुरू कर दिया है। कई जगह ऐसे कारखाने खोलकर चोरी छिपे असलहे बनाकर बेचे जा रहे हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 06:38 PM (IST)
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बना रहे थे अवैध असलहे, भनक लगी तो Pratapgarh police ने किया तीन अपराधियों को गिरफ्तार
अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज, जेएनएन। पंचायत चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए शराब तो धमकाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव में खपाने के लिए शातिरों ने अवैध असलहे बनाना भी शुरू कर दिया है। कई जगह ऐसे कारखाने खोलकर चोरी छिपे असलहे बनाकर बेचे जा रहे हैं। इसकी भनक लगने पर आसपुर देवसरा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात छापा मारकर नचरौला रामगंज कोट के समीप अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का छापा पड़ने पर भाग निकला एक बदमाश

पुलिस को पता चला था कि तौफीक उर्फ चूटी  के घर में कोई अवैध काम हो रहा है। यहां बाहरी लोग आते हैं। इस पर इनपुट जुटाने के बाद एसओ अमरनाथ राय व एसओजी टीम ने रात में छापा मार दिया। टीम में शामिल एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल पंकज दूबे,  सुरेश सिंह,  महेंद्र प्रताप, कांस्टेबल प्रवीण नयन आदि ने घर को घेर लिया। तौफीक उर्फ चूटी पुत्र सिलायत हुसैन के घर पर मिले तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।


अवैध कारखाना से मिले कई हथियार

उस अवैध कारखाना से पुलिस ने तीन तैयार तमंचे, पिस्टल व  एक बंदूक व एक अर्धनिर्मित असलहा व उन्हें तैयार करने के काम आने वाले उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार किए गए असलहा तस्करों में सुल्तान खान उर्फ नुमान खान पुत्र कलाम खान, उमर खान पुत्र लल्लन खान  व कलाम खान पुत्र स्वर्गीय जमील खान निवासीगण भीखमपुर थाना आसपुर देवसरा के निवासी हैं। फरार हुए तस्कर में तौफीक उर्फ चूटी ग्राम नचरौला थाना आसपुर का निवासी है। एसओ अमरनाथ ने बताया कि मामले में चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीन आरोपितों कोर्ट में पेश किया। पुलिस की पूछताछ में यह क्लू मिला कि चुनाव में इन असलहों को बेचने व हिंसा फैलाने में इसका प्रयोग करने की तैयारी थी। इनका मंसूबा पूरा न हो सका। 

chat bot
आपका साथी