Pratapgarh Panchayat Chunav Repolling News: प्रतापगढ़ के 23 बूथों पर आज हो रहा पुनर्मतदान, बवाल के कारण रद हुआ था चुनाव

Pratapgarh Panchayat Chunav Repolling News बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के चकमझानीपुर बूथ पर 19 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ अ को रिपोल कर दिया गया था। वहीं हर स्‍थानों पर हो रहे मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 11:23 AM (IST)
Pratapgarh Panchayat Chunav Repolling News: प्रतापगढ़ के 23 बूथों पर आज हो रहा पुनर्मतदान, बवाल के कारण रद हुआ था चुनाव
प्रतापगढ़ के 23 बूथों पर आज पुनर्मतदान भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच हो रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना के दिन आज गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले में पुनर्मतदान हो रहा है। जिले के 23 बूथों पर पंचायत चुनाव के लिए फिर से सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। यह ऐसे बूथ हैं जहां पर 19 अप्रैल को मतदान के दौरान भारी बवाल हो गया था। डीएम की संस्तुति पर राज्य निर्वाचन आयोग ने उक्त बूथ के चुनाव को रद कर दिया था।

यहां हो रहा पुनर्मतदान व उपचुनाव

इस बार ऐसे बवाली बूथों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर जगह सेक्टर अफसर तैनात किए गए हैं। पुनर्मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टिंया बुधवार को रवाना की गईं थीं। कुंडा के अघिया गांव में पुनर्मतदान हो रहा है। यहां पर तीन बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरियांवा प्राथमिक विद्यालय के चार बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है। बाघराय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर प्राथमिक विद्यालय में भी पुन: मतदान पोलिंग पार्टियां करा रही हैं। महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरैली मकदूमपुर गांव में पुन: मतदान हो रहा है। गौरा ब्लाक के थरिया गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव आज हो रहा है। थरिया गांव के प्रधान पद प्रत्याशी रामपाल की मौत के बाद यहां 19 अप्रैल को यहां जिला पंचायत सदस्य बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के मतदान तो हुए थे लेकिन प्रधान पद का मतदान नहीं हो सका था।

मतदान की चाकचौबंद व्यवस्था

शिवगढ़ ब्लाक के संसरियापुर व भोजेमऊ गांव में प्रधान पद के लिए, कसेरुआ गांव में बूथ संख्या 146 स पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पुन: मतदान हो रहा है। शिवगढ़ ब्लाक के भोजेमऊ गांव में प्रधान प्रत्याशी नीलम एवं संसरियापुर गांव में प्रधान प्रत्याशी रामनारायण पटेल की मौत हो गई थी। यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। लालगंज ब्लाक के पूरे तिलक राम, लक्ष्मणपुर ब्लाक के डीह मेंहदी व रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कन्हैया दुल्लापुर में पुनर्मतदान हो रहा है।

चकमझानीपुर बूथ पर भारी सुरक्षा, यहां मतपेटी लूटा गया था

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के चकमझानीपुर बूथ पर बीते 19 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ अ को रिपोल कर दिया गया था। चुनाव के बाद चुनाव में लगी बस पर मतपेटी लेकर जा रहे मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों पर अराजकतत्वों ने हमलाकर गार्ड का 15 कारतूस और एक मतपेटी लूट लिया था। यहां आज हो रहे पुनर्मतदान में पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी है।

chat bot
आपका साथी