Bye-Bye 2019 : पार्टी के जोश में होश खोना महंगा पड़ेगा, रहेगी पुलिस की नजर Prayagraj News

वर्ष 2019 को अलविदा और नए वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर की रात जश्‍न मनेगा। इस दौरान पार्टी में जोश में होश खोना पड़ेगा भारी। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 03:16 PM (IST)
Bye-Bye 2019 : पार्टी के जोश में होश खोना महंगा पड़ेगा, रहेगी पुलिस की नजर Prayagraj News
Bye-Bye 2019 : पार्टी के जोश में होश खोना महंगा पड़ेगा, रहेगी पुलिस की नजर Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर यानी नए साल के आगमन पर जश्न की रात। हर साल इस रात जमकर धमाल होता है और साथ ही नशे में हुल्लड़ भी। इन हुल्लड़ करने वालों को काबू में करने के लिए ही पुलिस मंगलवार यानी आज शाम से ही पूरे शहर में जगह-जगह चेकिंग करेगी। होटलों में कमरों की तलाशी ली जाएगी। साथ ही रेस्टोंरेंट, ढाबों आदि ऐसे स्थानों के आसपास पुलिस टीम रहेगी जहां लोग जश्न मनाएंगे।

एसएसपी ने कहा-अगर नशे में हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई

एसएसपी ने आगाह किया है कि शालीन ढंग से जश्न मनाएं। अगर नशे में हुड़दंग किया तो फिर पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस की अलग-अलग टीम शहर के कई चौराहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी। इस दौरान ब्रीद एनालाइजर से भी जांच की जाएगी और अगर गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने शराब पी रखी होगी तो जुर्माना और चालान किया जाएगा। गाड़ी भी सीज की जा सकती है। इसके अलावा नशे में सड़क पर शोरगुल या हुड़दंग करने वालों को भी पुलिस पकड़ेगी। उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराने के साथ ही थाने ले जाकर परिवार के लोगों को बुलाया जा सकता है। पुलिस एक्ट का केस भी दर्ज किया जाएगा।

बाहर शराब पी रहे लोगों को पकड़कर थाने ले जाया गया जाएगा

पुलिस के साथ आबकारी विभाग की भी कई टीम सक्रिय रहेगी। यह टीम शराब की दुकानों और मॉडल शॉप के बाहर शराब पीने पर रोक लगाएगी। बाहर शराब पी रहे लोगों को पकड़कर थाने ले जाया गया जाएगा। शराब दुकान के मालिक पर भी कार्रवाई होगी। इसलिए बेहतर होगा कि जश्न मनाएं लेकिन साथ ही नियम कानून भी ध्यान रखें।

सुभाष चौराहे की ओर नहीं जाएंगे ई-रिक्शा

31 की रात और एक जनवरी को सिविल लाइंस इलाके में शहर के लोगों की भीड़ उमडऩे पर जाम लगने का अंदेशा है। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन का फैसला किया है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक 31 की शाम और एक जनवरी को दिन में महात्मा गांधी मार्ग पर रोडवेज बस अड्डा तिराहे से ई-रिक्शा को सुभाष चौराहे की तरफ जाने से रोका जाएगा। पत्थर गिरजाघर की तरफ से भी ई-रिक्शा सुभाष चौराहे की तरफ नहीं आएंगे। सरदार पटेल मार्ग पर यात्रिक चौराहा, हॉट स्टफ चौराहा, डीआरएम कार्यालय यानी खरबंदा तिराहा से भी सुभाष चौराहे की तरफ ई-रिक्शा के जाने पर रोक रहेगी। उन्हें दूसरी तरफ मोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी