YouTuber Heer Khan: कानपुर का सैफ भेजता था हीर काे भडकाउ वीडियो, गुजरात में करता था सिलाई का काम Prayagraj News

YouTuber Heer Khan यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से सैफ के पास वीडियो किस माध्यम से आते थे। वह किसके इशारे पर यह काम कर रहा था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 04:35 PM (IST)
YouTuber Heer Khan: कानपुर का सैफ भेजता था हीर काे भडकाउ वीडियो, गुजरात में करता था सिलाई का काम Prayagraj News
YouTuber Heer Khan: कानपुर का सैफ भेजता था हीर काे भडकाउ वीडियो, गुजरात में करता था सिलाई का काम Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार सना उर्फ हीर खान के साथी सैफ अंसारी को पुलिस ने कानपुर से पकड़ लिया है। उसे प्रयागराज लाकर पूछताछ की जा रही है। खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी सैफ से सवाल जवाब कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक सैफ अंसारी कानपुर शहर के गल्ला बाजार इलाके का रहने वाला है। वह गुजरात में कपड़े की सिलाई का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर लौट आया। इसके बाद यहां पर भी सिलाई का काम शुरू किया। इसी दौरान वह हीर के संपर्क में आया और फिर उसे कट्टरपंथियों का वीडियो भेजने लगा।

पाकिस्‍तान से सैफ को कौन भेज रहा था वीडिया ?

अधिकारियों का दावा है कि सैफ काफी शातिर दिमाग का है। सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी सैफ के आतंकी कनेक्शन, संपर्क में रहने वाले युवकों और उसके गुजरात में रहने के दौरान की गतिविधि के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से सैफ के पास वीडियो किस माध्यम से आते थे। वह किसके इशारे पर यह काम कर रहा था।

कानपुर से पुलिस ने दबोचा

हीर के साथियों की तलाश में तीन दिन पहले पुलिस की एक टीम को कानपुर भेजा गया था, जहां से शुक्रवार को सैफ अंसारी नामक युवक को पकड़कर प्रयागराज लाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी