टवेरा में चोरी के माल समेत छह को पुलिस ने दबोचा Prayagraj News

मऊ दोस्तपुर गांव के निकट लूटमार चौराहा पर एक टवेरा गाड़ी अंधेरे में खड़ी दिखी। पुलिस जीप देख भागने लगे जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी में टवेरा से चोरी का माल बरामद हुआ है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 08:13 PM (IST)
टवेरा में चोरी के माल समेत छह को पुलिस ने दबोचा  Prayagraj News
टवेरा में चोरी के माल समेत छह को पुलिस ने दबोचा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। चोरी-लूट की कई वारदात कर चुके पेशेवर गिरोह के छह बदमाशों को पुलिस ने मऊआइमा इलाके में गिरफ्तार कर लिया। टवेरा गाड़ी सहित पकड़े गए चोरों के कब्जे से कई लैपटॉप, मानीटर  समेत लाखों रुपये का माल भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोचा

मऊआइमा थाना प्रभारी महेश सिंह पुलिस बल के साथ शुक्रवार भोर में गश्त पर थे तभी मऊ दोस्तपुर गांव के निकट लूटमार चौराहा पर एक टवेरा गाड़ी अंधेरे में खड़ी दिखी। पुलिस जीप देख गाड़ी में बैठे लोग उतरकर भागने लगे जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने टवेरा की तलाशी ली तो उसमें तमंचा, कारतूस, दो लाख कीमत के आठ मानीटर, तीन लैपटॉप, प्रिंटर, दो मोबाइल फोन, सीपीयू, बड़ी बैट्री, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा, फ्लड लाइट, स्टेब्लाइजर, सात बोरों में चार लाख रुपये कीमत के दुकान से चोरी हुए कपड़े और शटर तोडऩे में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए।

गिरोह ने चोरी की कई वारदात को दिया है अंजाम

टवेरा सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की गई। पकड़े गए अपराधियों में मऊआइमा के पक्का तालाब गुलकइयापुर गांव का राजेश, मानीदोस्तपुर गांव का अरुण सरोज उर्फ अमर, सुधीर पटेल उर्फ नन्हे, रोहित सिंह उर्फ ज्वाला, नाटे पटेल उर्फ छोटू तथा प्रतापगढ़ में बुर्रा सुल्तानपुर गांव का राहुल पटेल उर्फ खिलाड़ी शामिल है। इस गिरोह ने बहरिया, सोरांव और मऊआइमा इलाके में कई दुकानों में चोरी की घटनाएं अंजाम दिया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी