सात अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोचा Prayagraj News

पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर के दो पिस्टल एक तमंचा कारतूस और नौ देशी बम मिले।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 07:44 AM (IST)
सात अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोचा Prayagraj News
सात अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोचा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। क्राइम ब्रांच की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा, पिस्टल, बम सहित चोरी की बाइक, दारोगा का फर्जी पहचान पत्र और नकली वोटर आइडी बरामद हुआ है। शाहगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह क्राइम ब्रांच टीम के साथ सुबह स्टेशन चौराहा पर थे। उसी समय खबर मिली कि कॉल्विन अस्पताल के पास तीन व्यक्ति असलहों के बारे में बात कर रहे हैैं।

क्राइम ब्रांच ने घेरेबंदी कर बदमाशों को दबोचा

पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर के दो पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और नौ देशी बम मिले। सभी बम पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिए गए। गिरफ्तार अपराधियों में रवि खान उर्फ रवि नट निवासी रामनाथपुर हनुमानगंज थाना सरायइनायत, मनोज पासी निवासी खानीपुर व कृष्णाराज भारतीय निवासी लालापुर थाना उतरांव शामिल हैं। रवि नट के पास से फर्जी वोटर आइडी और दारोगा का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। उसमें रवि नट की दारोगा की वर्दी में फोटो है जबकि नाम अतुल सिंह लिखा है। उसने बताया कि वह खंडवा और मुंगेर से अवैध पिस्टल लाकर यहां बेचता है। असलहा तस्करी के दौरान कभी रास्ते में पुलिस रोकती और सवाल करती तो वह दारोगा का फर्जी पहचान पत्र दिखा देता था।

कैंट पुलिस ने भी असलहा तस्‍कर को दबोचा

उधर, क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार निगम ने राजापुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह के साथ असलहा तस्कर को दबोच लिया। उसके कब्जे से चार पिस्टल और पांच कारतूस मिले। पकड़ा गया अमित तिवारी मेजा इलाके में शुकुलपुर गांव का रहने वाला है। वह मुंगेर से अवैध पिस्टल लाकर यहां बेचता था। वह शहर में कुछ लोगों को पिस्टल सप्लाई करने आया था तभी पकड़ लिया गया। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि  शहर में बेचे गए अवैध हथियारों की बरामदगी की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी