Pratapgarh के जंगल में ड्राइवर को पेड़ से बांधकर लूटी गई पिकअप हरदोई में बरामद, लुटेरों की तलाश जारी

सुल्तानपुर शहर के वल्लीपुर मोहल्ला निवासी सुब्बन निषाद पुत्र ठाकुरदीन पिकअप में टमाटर लाने के लिए सोमवार की रात मीरजापुर जा रहा था। रास्ते में नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौराहे के पास कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे की मुठिया से सिर पर वार किया था।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 07:31 PM (IST)
Pratapgarh के जंगल में ड्राइवर को पेड़ से बांधकर लूटी गई पिकअप हरदोई में बरामद, लुटेरों की तलाश जारी
हरदोई पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान लूटी गई पिकअप गाड़ी रोककर चालक को पकड़ लिया था।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़  जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौराहे के पास रविवार को लूटी गई पिकअप को हरदोई पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। उधर, पुलिस ने लूट में तीन-चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। पुलिस टीम हरदोई से गाड़ी ले आई है।

खुद हाथ खोलकर ड्राइवर ने पुलिस चौकी पर दी सूचना

सुल्तानपुर शहर के वल्लीपुर मोहल्ला निवासी सुब्बन निषाद पुत्र ठाकुरदीन पिकअप में टमाटर लाने के लिए सोमवार की रात मीरजापुर जा रहा था। रास्ते में नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौराहे के पास कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर तमंचे की मुठिया से सिर पर वार किया था। फिर  प्रयागराज-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित गजेहड़ा जंगल में उसे पेड़ में बांधकर 15 हजार रुपये, मोबाइल, पिकअप लूट ले गए थे। किसी तरह हाथ खोलने में कामयाब रहे सुब्बन ने रात तीन बजे शनिदेव धाम पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी दी।

चेकिंग के दौरान हरदोई पुलिस ने पकड़ा

खबर मिलने के बाद पूरे जिले में पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी थी। एसपी ने आसपास के जिलों के एसपी को भी घटना की जानकारी दी थी। हरदोई पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान लूटी गई पिकअप गाड़ी रोककर चालक को पकड़ लिया था। इसकी जानकारी  मिलने पर यहां से पुलिस हरदोई गई और चालक सहित पिकअप को लेकर कोतवाली आ ई। इस घटना में चालक सुब्बन की तहरीर पर तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि हरदोई में पिकअप बरामद हो गई। चालक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी