जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, एसपी मार्ग पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा Prayagraj News

एसपी मार्ग स्थित महिला पॉलीटेक्निक परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए फिर से टेंडर मांगा गया है। दो ही ठेकेदारों का टेंडर आने पर प्रक्रिया फिर से चालू हुई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 02:34 PM (IST)
जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, एसपी मार्ग पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा Prayagraj News
जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, एसपी मार्ग पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सरदार पटेल (एसपी) मार्ग स्थित महिला पॉलीटेक्निक परिसर में पार्किंग शुल्क लगाने के लिए दोबारा टेंडर होगा। इसके पहले नगर निगम की ओर मांगे गए टेंडर में सिर्फ दो ही ठेकेदार सामने आए थे। जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, एसपी मार्ग पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। वैसे नगर निगम ने यहां पर दो घंटे के लिए चार पहिया गाड़ी खड़ी करने पर 20 रुपये और दो पहिये के लिए 10 रुपये शुल्क लेने की योजना बनाई है।

एमजी मार्ग पर वाहन पार्किंग की सुविधा नगर निगम ने की है

नगर निगम महात्मा गांधी मार्ग पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर चुका है। हाईकोर्ट ने नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सरदार पटेल मार्ग पर भी पार्किंग की सुविधा करने का निर्देश दिए हैं। नगर निगम ने इस मार्ग पर महिला पॉलीटेक्निक परिसर में 21 अक्टूबर से पार्किंग शुरू कर दी। वहां पर पार्किंग चलाने के लिए नगर निगम ने टेंडर किया। इसमें दो ठेकेदारों द्वारा ही टेंडर डाला। नए सिरे से टेंडर निकालने के बाद नगर निगम को उम्मीद है कि इस बार ठेकेदारों की संख्या अधिक रहेगी और ठेका भी फाइनल हो जाएगा। नगर निगम मार्च तक ही ठेका देगा।

बोले अपर नगर आयुक्त

अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद का कहना है कि एसपी मार्ग पर पार्किंग शुरू करने के लिए दोबारा से टेंडर मांगा गया है। 10 से 15 दिन के भीतर पार्किंग शुल्क लगना शुरू हो जाएगा। वैसे लोग वहां पर पार्किंग कर रहे हैं। अभी पार्किंग निश्शुल्क है।

chat bot
आपका साथी