Suicide Case in Prayagraj : बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर दी जान, पत्‍नी की बीमारी बनी आत्‍महत्‍या की वजह

शहर के धूमनगंज थाना इलाके के पीपल गांव में बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:51 AM (IST)
Suicide Case in Prayagraj : बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर दी जान, पत्‍नी की बीमारी बनी आत्‍महत्‍या की वजह
Suicide Case in Prayagraj : बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर दी जान, पत्‍नी की बीमारी बनी आत्‍महत्‍या की वजह

प्रयागराज, जेएनएन। नगर के धूमनगंज थाना इलाके में दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां के रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है कि किन परिस्थिति में पति और पत्‍नी ने आत्‍महत्‍या किया।

पत्‍नी की बीमारी से परेशान थे वृद्ध जगन्‍नाथ

धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव में रहने वाले 80 वर्षीय जगन्नाथ और उनकी 75 वर्षीय पत्नी फूलमती ने बुधवार रात जहर खाकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। गुरुवार की सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी जुटे तो पुलिस को सूचित किया गया। तत्‍काल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इंस्पेक्टर धूमनगंज शमसेर बहादुर का कहना कि जांच की जा रही है।

बेटा भी वृद्ध दंपती का नहीं रखता था ध्‍यान

एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि फूलमती की तबीयत खराब रहती थी। इसे लेकर जगन्नाथ परेशान रहते थे। कहा जा रहा है बेटा भी उनका ठीक से ध्यान नहीं रखता था। इसी बात को लेकर कुछ महीने पहले उनमें झगड़ा भी हुआ था। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जगन्नाथ के दो बेटों में एक कि मौत हो चुकी है। दूसरा बेटा साथ में रहता है। एसपी सिटी ने कहा कि शवों को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और साफ हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी