अब आपके पांवों में जंक्‍शन के प्‍लेटफार्म पर नहीं लगेगी ठोकर Prayagraj News

इलाहाबाद जंक्शन पर कुंभ मेले से पहले प्लेटफार्म नंबर 9-10 पर नया फर्श बनवाया गया था। तब से प्लेटफार्म की खूबसूरती बढ़ गई है। वहां पर साफ-सफाई भी दिखाई देती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 02:23 PM (IST)
अब आपके पांवों में जंक्‍शन के प्‍लेटफार्म पर नहीं लगेगी ठोकर Prayagraj News
अब आपके पांवों में जंक्‍शन के प्‍लेटफार्म पर नहीं लगेगी ठोकर Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1,2,3,4,5,7,8 पर जगह-जगह फर्श टूटी होने के कारण अक्सर यात्रियों को परेशानी होती है। प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक होने पर कई बार यात्रियों को ठोकर भी लग जाती है। माघ मेले के बाद यात्रियों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा। रेलवे सात करोड़ से सभी प्लेटफार्म को चमकाएगा इस काम में सात से आठ महीने का समय लगेगा।

बढ जाएगी प्‍लेटफार्मों की खूबसूरती

इलाहाबाद जंक्शन पर कुंभ मेले से पहले प्लेटफार्म नंबर 9-10 पर नया फर्श बनवाया गया था। तब से प्लेटफार्म की खूबसूरती बढ़ गई है। वहां पर साफ-सफाई भी दिखाई देती है। कुंभ मेले से पहले जंक्शन पर एक नया प्लेटफार्म (छह) भी बनवाया गया था तो उस प्लेटफार्म पर भी फर्श अच्छी है।

छह करोड की लागत से चमकेंगे जंक्‍शन के प्‍लेटफार्म

प्लेटफार्म नंबर 1,2,3,4,5,7,8 पर फर्श की स्थिति खराब है। जगह-जगह फर्श टूटी हुई है। जो देखने में खराब तो लगती है, साथ ही यात्रियों को परेशानी होती है। छह करोड़ की अधिक की लागत से प्लेटफार्म नंबर 2,3,4,5,7,8 पर पूरी नई फर्श बनाई जाएगी। 67 लाख की लागत से प्लेटफार्म नंबर 1 पर तीन मीटर तक नई फर्श बनाई जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि इलाहाबाद जंक्शन पर देश-विदेश के यात्री भी आते हैं। उन्हें यहां पर बेहतर सुविधा और साफ-सफाई मिले। इस पर जोर दिया जा रहा है। इसे ध्‍यान में रखते हुए प्‍लेटफार्म पर नई फर्श बनवाई जा रही है। इससे प्‍लेटफार्म पर यात्रियों के पैर में ठोकर नहीं लगेगी और साथ ही साफ सुथरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी