अगले हफ्ते आएगी खिलाड़ी को पीटने के मामले की रिपोर्ट

जासं, इलाहाबाद : 27 मार्च को अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स (म्योहाल) में अस्थाई बैडमिंटन क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 01:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 01:11 PM (IST)
अगले हफ्ते आएगी खिलाड़ी को पीटने के मामले की रिपोर्ट
अगले हफ्ते आएगी खिलाड़ी को पीटने के मामले की रिपोर्ट

जासं, इलाहाबाद : 27 मार्च को अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स (म्योहाल) में अस्थाई बैडमिंटन कोच द्वारा एक खिलाड़ी को पीटने के मामले की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आएगी। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह के निर्देश पर विभागीय जांच चल रही है।

12 दिन पहले म्योहाल में शाम को अभ्यास के दौरान अस्थाई बैडमिंटन कोच ने बघाड़ा के रहने वाले खिलाड़ी अनुज श्रीवास्तव को अपने कमरे में बुलाया था। उसे पूछा कि उसने फेसबुक पर बैडमिंटन कोर्ट को लेकर छपी खबर पर कोच को हटाने की पोस्ट क्योंकि डाली तो खिलाड़ी ने कहा कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दूसरे किसी युवक ने उसके एकाउंट से पोस्ट डाली है। यह सुनने के बाद बैडमिंटन कोच खफा हो गए। उन्होंने खिलाड़ी को गालियां दीं। पुलिस को पकड़वा कर उसका करियर खत्म करने की धमकी दी और उसके बाद खिलाड़ी की पिटाई भी की थी। युवा खिलाड़ी ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था। दो दिन बाद वह वीडियो वायरल हो गया। इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह तक पहुंचने पर उन्होंने विभागीय जांच के निर्देश दे दिए थे। उसके बाद पीड़ित खिलाड़ी ने कर्नलगंज थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि उन्होंने वायरल वीडियो और कोच व खिलाड़ी से अलग-अलग पूछताछ की है। संभावना है कि अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर को सौंप देंगे।

-----

chat bot
आपका साथी