नर्बदा प्रसाद इलेवन ने 101 रन से मैच में दर्ज की जीत

नर्बदा प्रसाद इलेवन ने हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट में विद्या भारती स्कूल को हराकर मैच जीत लिया। नर्वदा प्रसाद के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Tue, 28 May 2019 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 10:24 AM (IST)
नर्बदा प्रसाद इलेवन ने 101 रन से मैच में दर्ज की जीत
नर्बदा प्रसाद इलेवन ने 101 रन से मैच में दर्ज की जीत
प्रयागराज, जेएनएन। नर्बदा प्रसाद इलेवन ने हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट में विद्या भारती स्कूल को 101 रन से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए। केपी कालेज मैदान पर खेले गए मैच में नर्बदा प्रसाद इलेवन ने 34.2 ओवर में 188 रन बनाए। सनद मिश्र ने 46, युवराज सिंह ने 38, अनय शुक्ल ने 30, मिहिर शोकहा ने 27 रन बनाए।
 विद्या भारती टीम के गेंदबाज अम्बुज शुक्ल ने 54 रन देकर चार, मोहित सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में विद्या भारती पब्लिक स्कूल 22.4 ओवर में 87 रन ही बना सकी। अखिलेश यादव ने 28, अतुल पाडेय ने 18 रन बनाए। नर्बदा टीम के गेंदबाज शुभम यादव ने 13 रन देकर चार, मोहित, अमन व अंकित सिंह दो-दो विकेट लिए।

राही स्पो‌र्ट्स की जीत में सिद्धार्थ बने नायक
सिद्धार्थ मिश्र के हरफनमौला प्रदर्शन 71 रन व दो विकेट लेने के सहारे राही स्पो‌र्ट्स ने शाति पाठक अंडर-16 क्रिकेट में त्रिवेणी क्लब को आठ विकेट से पराजित किया। फाफामऊ मैदान पर हुए मैच में त्रिवेणी क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन बनाए। अथर्व प्रजापति ने 31, रोहित यादव ने 27, पीयूष मिश्र ने 24 रन बनाए। राही स्पो‌र्ट्स टीम के गेंदबाज आदित्य यादव व सिद्धार्थ मिश्र ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में राही स्पो‌र्ट्स ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 176 रन बना लिए। सिद्धार्थ मिश्र ने नाबाद 71, अभ्युदय प्रताप सिंह ने 43, वरुण मेहरोत्रा ने नाबाद 39 रन बनाए।

भवम स्पो‌र्ट्स ने विप्लव ए को हराया
भवम स्पो‌र्ट्स ने भोलानाथ चकहा अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में विप्लव ए को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। दारागंज परेड मैदान पर विप्लव स्पोर्टिग ए ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 123 रन बनाए। हर्षवर्धन ने 32, अक्षय प्रताप सिंह ने 23, सिद्धार्थ पाडेय ने 20 रन बनाए। जवाब में भवम स्पो‌र्ट्स ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बना लिया। विपुल द्विवेदी ने नाबाद 59, सचिन तिवारी ने 31 रन बनाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी