अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नंद किशोर कॉलेज ने जीता Prayagraj News

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपीसीए के जूनियर चयन समिति के सदस्य ताहिर अब्बास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नंद किशोर ने मैच जीता।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:32 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:32 AM (IST)
अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नंद किशोर कॉलेज ने जीता Prayagraj News
अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नंद किशोर कॉलेज ने जीता Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सत्येंद्र प्रसाद स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में नंद किशोर डिग्री कालेज ने सेंट जोसेफ स्कूल कुंडा को 6 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। उद्घाटन मैच ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर खेला गया।

सेंट जोसेफ स्कूल कुंडा को पराजय का करना पड़ा सामना

सेंट जोसेफ स्कूल कुंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में 111 रन बनाए। जवाब में नंदकिशोर डिग्री कॉलेज ने 32.4 ओवर में चार विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के पहले मुख्य अतिथि यूपीसीए के जूनियर चयन समिति के सदस्य ताहिर अब्बास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोमेश्वर पांडेय, विवेक सिंह, सुधीर सोमकर, आशीष सिंह, हितेश श्रीवास्तव, राहुल सिंह आदि थे।

इलाहाबाद हीरोज और फ्लोरिडा एकादश विजयी

इलाहाबाद हीरोज क्लब ने इलाहाबाद लॉयर्स कंसोर्टियम को 124 रन और फ्लोरिडा एकादश ने यंग ब्वायज को आठ विकेट से हराकर वीरेंद्र श्रीवास्तव स्मृति वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। डीएवी कालेज मैदान पर पहले मैच में इलाहाबाद हीरोज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में इलाहाबाद लॉयर्स कंसोर्टियम को 12.5 ओवर में 54 रन ही बना सके। इस दौरान संतोष सिंह को वरिष्ठ खिलाड़ी आलोक श्रीवास्तव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में यंग ब्वायज ने 15.4 ओवर में 82 रन बनाए। जवाब में फ्लोरिडा एकादश ने 11.1 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान नसर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार दिया।

chat bot
आपका साथी