नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा का हुआ भव्य श्रृंगार

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां भगवती की कुष्मांडा के रूप मे सभी मां के मंदिरों घरों एवं पूजा पंडालों मे भव्य फूल मालाओं से श्रृंगार कर पूजा-आराधना की गई। सुबह शाम मां के जयकारे के साथ भक्तों द्वारा भव्य-दिव्य आरती की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:23 AM (IST)
नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा का हुआ भव्य श्रृंगार
नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा का हुआ भव्य श्रृंगार

सहसों : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां भगवती की कुष्मांडा के रूप मे सभी मां के मंदिरों, घरों एवं पूजा पंडालों मे भव्य फूल मालाओं से श्रृंगार कर पूजा-आराधना की गई। सुबह शाम मां के जयकारे के साथ भक्तों द्वारा भव्य-दिव्य आरती की जा रही है। क्षेत्र के रामनाथ पट्टी गांव स्थित मा दुर्गा मंदिर मे पुजारी मुन्ना दुबे द्वारा दिन-रात, पूजा-अर्चना एवं आरती की जा रही है। सहसों क्षेत्र के ललचहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर मे भोर से ही भक्त नर नारियों द्वारा पूजा पाठ किया जा रहा है। इसी प्रकार पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा पर विधि-विधान से पूजन के पश्चात जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो रहा है।

श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा का किया सुमिरन

करछना : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन क्षेत्र के देवी शक्तिपीठों और पूजा पंडालों में भक्तों ने मा कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की। करछना के मा काली मंदिर, बाजार तिराहा समेत कौवा, पचदेवरा, डीहा, बसही घटवा गधियाव बरदहा बेदौ, चन्द्रभान का पूरा सहित कई प्रमुख बाजारों के पंडालों मे मा कुष्मांडा की भक्तों ने आराधना की। कोविड-19 के बावजूद लोगों मे चौथे दिन भी गजब का उत्साह दिखा। वहीं पूजा पंडालों में भक्तों ने देररात तक भजन कीर्तन के साथ मा की आराधना की।

कस्बे के बच्चों से सजा रामदल

करछना : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन क्षेत्र के देवी शक्तिपीठों और पूजा पंडालों में भक्तों ने मा कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की। करछना के मा काली मंदिर, बाजार तिराहा समेत कौवा, पचदेवरा, डीहा, बसही घटवा गधियाव बरदहा बेदौ, चन्द्रभान का पूरा सहित कई प्रमुख बाजारों के पंडालों मे मा कुष्मांडा की भक्तों ने आराधना की। कोविड-19 के बावजूद लोगों मे चौथे दिन भी गजब का उत्साह दिखा। वहीं पूजा पंडालों में भक्तों ने देररात तक भजन कीर्तन के साथ मा की आराधना की।

श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा का किया सुमिरन

करछना : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन क्षेत्र के देवी शक्तिपीठों और पूजा पंडालों में भक्तों ने मा कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की। करछना के मा काली मंदिर, बाजार तिराहा समेत कौवा, पचदेवरा, डीहा, बसही घटवा गधियाव बरदहा बेदौ, चन्द्रभान का पूरा सहित कई प्रमुख बाजारों के पंडालों मे मा कुष्मांडा की भक्तों ने आराधना की। कोविड-19 के बावजूद लोगों मे चौथे दिन भी गजब का उत्साह दिखा। वहीं पूजा पंडालों में भक्तों ने देररात तक भजन कीर्तन के साथ मा की आराधना की।

विश्व गुरु बनने को अग्रसर है देश : जिलाध्यक्ष

तिलई बाजार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।आज पीएम के कुशल नेतृत्व में भारत का समूचे विश्व मे मान बढ़ा है। उक्त उद्गार भाजपा के जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी द्विवेदी ने मंगलवार को मऊआइमा विकास खंड परिसर में पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भी पार्टी के अस्तित्व में सबसे बड़ी भूमिका कार्यकर्ताओं की होती है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से पार्टी को शिखर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है।पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, त्याग, संघर्ष, स्थापना के उद्देश्य, सिद्धान्त, पंचनिष्ठा, सांगठनिक कार्य पध्यतियों के साथ सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन निमिष खत्री एवं अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद उर्फ राजू शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रमाकांत विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर राम पलट पटेल, रमेश सोनी, लालचंद, जयप्रकाश पटेल, चंद्रशेखर, उमाशंकर, दिवाकर मिश्रा, राहुल शुक्ला, दीपक मिश्रा, हिस नारायण, अभय राज, हरीश मौर्या, ओम प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी