संगम तट से दिया एक और औद्योगिक क्रांति का संदेश

संगम तट के पास से गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और औद्योगिक क्रांति का संदेश है। पीएम के संबोधन से नैनी के दम तोड़ चुके उद्योगों को संजीवनी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

By Edited By: Publish:Thu, 09 May 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 10:57 PM (IST)
संगम तट से दिया एक और औद्योगिक क्रांति का संदेश
संगम तट से दिया एक और औद्योगिक क्रांति का संदेश
ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रयागराज : गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम तट के पास से गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में औद्योगिक क्रांति का भी संदेश दिया। विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के संबोधन से नैनी के दम तोड़ चुके उद्योगों को संजीवनी मिलने की उम्मीद बढ़ गई। दरअसल यहां के ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम दम तोड़ चुके हैं और उनके रिवाइवल की दरकार है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए लोगों से आगे आने की बात कही, बोले आप बढ़-चढ़ कर मतदान करें। उन्होंने इसके लिए समर्थन भी मांगा। कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए जो देश में औद्योगिकीकरण को तेजी से बढ़ावा दे सकती है। बताया कि अब तक उद्योगों की स्थापना के लिए बुनियादी ढांचा तेजी से मजबूत किया गया है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए माहौल बनाया गया है। ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। औद्योगिक क्रांति की बात कर प्रधानमंत्री ने जैसे प्रयागराज की दुखती नस पर हाथ रख दिया हो। दरअसल, प्रयागराज के लोगों ने नैनी के उद्योगों के स्वर्णिम काल को देखा है। किसी दौर में इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (आइटीआइ), भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स लिमिटेड (बीपीसीएल), त्रिवेणी स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड (टीएसएल), ¨हदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल), त्रिवेणी इलेक्टिक व‌र्क्स (टीईडब्ल्यू), स्वदेशी कॉटन मिल्स जैसे उपक्रमों से उत्पादन हो रहा था। इन उद्योगों की अब हालत खस्ताहाल हो गई है। जब उद्योग सुनहरे दौर में थे तब नैनी उद्योग नगरी में रोजगार के अन्य अवसर भी थे। उद्योगों के खत्म होते ही रोजगार के अवसर एक तरह से सिमट गए। ऐसे में उद्योगों की बात कर पीएम मोदी ने प्रयागराज की उम्मीदें बढ़ा दीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी