महाशिवरात्रि पर मंदिरों में चेन स्नेचर भी रहे सक्रिय, Prayagraj और Pratapgarh के शिवालयों में कई महिलाओं की खींच ली चेन

श्रद्धालुओं की इस भीड़ में चोरी और छिनैती करने वाली शातिर औरतें भी सक्रिय रहीं जो पूजा पाठ में तल्लीन महिलाओं के गले से चेन और पर्स से पैसे चुराने में लगी रहीं। प्रयागराज और प्रतापगढ़ के मंदिरों में कई महिलाओं के गले से चेन खींची गई

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:07 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में चेन स्नेचर भी रहे सक्रिय,  Prayagraj और Pratapgarh के शिवालयों में कई महिलाओं की खींच ली चेन
प्रतापगढ़ में ऐसी कई घटनाएं हुई हालांकि कुछ ही महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की और केस दर्ज कराया।

प्रयागराज, जेएनएन। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज हो या प्रतापगढ़, हर जिले में शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं भी भगवान शिव का दर्शन और पूजन करने पहुंची थीं। श्रद्धालुओं की इस भीड़ में चोरी और छिनैती करने वाली शातिर औरतें भी सक्रिय रहीं जो पूजा पाठ में तल्लीन महिलाओं के गले से चेन और पर्स से पैसे चुराने में लगी रहीं। प्रयागराज और प्रतापगढ़ के मंदिरों में कई महिलाओं के गले से चेन खींची गई और ब्लेड से हैंड बैग काटकर पैसे आदि चुरा लिए गए।

भीड़ में छिपे थे उचक्के, कई महिलाओं को रुलाया

प्रतापगढ़ में ऐसी कई घटनाएं हुई हालांकि कुछ ही महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की और केस दर्ज कराया। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन पूजन करने आई दो महिलाओं की सोने की चेन और एक महिला के कान की बाली भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने उड़ा दी। शिकायत मिलने पर मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर अठगवा गांव निवासी  श्याम शंकर मिश्र की पत्नी रेखा देवी, कंधई थाना क्षेत्र के गहरी चक गांव निवासी ममता मिश्रा और अंतू थाना क्षेत्र के सतीश मिश्रा की पत्नी निशा देवी बाबा बेलखर नाथ धाम पर दर्शन पूजन करने आई थी। इस दौरान सुबह लगभग दस बजे भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने रेखा और ममता के गले से सोने की चेन उड़ा दी। निशा के कान से बाली भी खींच ली गई।

पुलिस ने देखी सीसीटीवी फुटेज मगर नहीं पकड़ में आए शातिर

इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले चेन स्नैचर की तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से काफी देर तक करती रही, लेकिन पता लगाने में नाकाम रही। मंदिर परिसर सहित गर्भगृह तक पुलिस पूरी तरह सक्रिय होने के बाद भी महिलाओं के साथ घटना हो गई। एसओ कंधई नीरज वालिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है। एक महिला की चेन सुबह दर्शन करने के दौरान गायब हुई थी। उसके बाद महिला कांस्टेबल के माध्यम से संदिग्ध महिलाओं की जांच कराई गई, लेकिन किसी के पास कुछ नहीं मिला। किसी ने केस लिखाने के लिए तहरीर नहीं दी है। 

chat bot
आपका साथी