मंत्री नंद गोपाल गुप्त ने परिजनों को दी सांत्वना

इलाहाबाद : प्रदेश के काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार की देर रात भाजपा नेता व फू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 06:02 PM (IST)
मंत्री नंद गोपाल गुप्त ने परिजनों को दी सांत्वना
मंत्री नंद गोपाल गुप्त ने परिजनों को दी सांत्वना

इलाहाबाद : प्रदेश के काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार की देर रात भाजपा नेता व फूलपुर के सभासद रहे पवन केशरी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने पवन की पत्नी उमा केशरी, मां माया देवी, पिता राधेश्याम व भाई रोहित कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। साथ ही यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत गम्भीर और जघन्य है। मामले में वांछित व लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। इस मौके पर एसपी गंगापार सुनील कुमार ¨सह, एसडीएम फूलपुर सत्येन्द्र नाथ शुक्ल, कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप ¨सह के अतिरिक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आशीष केशरी, महासचिव राजेंद्र केशरी, भाजपा नेता रामबाबू केशरी, आलोक गुप्ता, लालजी केशरी, अनिल मौर्य, कुंवरजी, राकेश केशरी, रामजी केशरी सहित अन्य दर्जनों प्रमुख लोग मौजूद रहे।

-------

एसएसपी पहुंचे पवन के घर, दिया आश्वासन

इलाहाबाद : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोचनगंज मोहल्ला निवासी भाजपा नेता पवन केशरी की गत आठ मई की रात में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी लेने तथा परिजनों को ढांढस बंधाने के लिये शनिवार को सुबह लगभग दस बजे नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस उनके साथ है। एसएसपी ने अपने अधीनस्थों को कानून, शांति व्यवस्था तथा अपराध की रोकथाम के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जघन्य अपराधों मे लिप्त अपराधियों के विरद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया। इस मौके व पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा भाजपा नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी