गुलाम अली और हस्सान ने एमआइसी को मैच में दिलाई जीत Prayagraj News

गुलाम अली और हस्सान के बेहतरीन खेल से एमआइसी की टीम ने मैच जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 10:16 AM (IST)
गुलाम अली और हस्सान ने एमआइसी को मैच में दिलाई जीत Prayagraj News
गुलाम अली और हस्सान ने एमआइसी को मैच में दिलाई जीत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन! गुलाम अली खान के अ‌र्द्धशतक (93 नाबाद, 68 गेंद, 13 चौके) और हस्सान अहमद की अचूक गेंदबाजी (5-0-23-4) की बदौलत एमआइसी ने ब्लू बेल स्कूल को 50 रन से हराकर ब्लू बेल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए।

लूकरगंज मैदान पर खेले गए मैच में एमआइसी ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन (गुलाम अली खान 93 नाबाद, कुनाल कुमार 29, साहिल अंसारी 20, कुशल गुप्ता व शिवम मिश्र दो-दो विकेट) बनाकर ब्लू बेल स्कूल को 23.3 ओवर में 132 रन (गुफरान खान 56, विशाल चौधरी 35, हस्सान अहमद चार, वरुण कुमार दो विकेट) पर समेट दिया। एमआइसी की टीम ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में एमआइसी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैच के दौरान पूरे समय विपक्षी टीम पर दबदबा बनाए रखा।

सेंट जोसफ अकादमी कुंडा फाइनल में
सेंट जोसफ क्रिकेट अकादमी कुंडा ने स्व. शाति पाठक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएस स्पो‌र्ट्स को 5 विकेट से हराकर खिताबी दौर में अपना स्थान सुरक्षित किया। फाफामऊ मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में डीएस स्पो‌र्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन (अभिषेक सिंह 98 नाबाद, सत्यम सिंह 22, अक्षत गुप्ता 17, मो. आदिल 3/22, मो. मिजान 2/28) बनाए।

जवाब में सेंट जोसफ अकादमी कुंडा ने 26.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन (मो. उस्मान 56 नाबाद, मो. मिज़ान 34 नाबाद, अतुल पाडेय 27, अभिषेक पटेल 25, अभिषेक सिंह 2/26) बना लिए। सेंट जोसेफ कुंडा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी