कई आवासीय योजनाओं में खाली रह गए फ्लैट

इलाहाबाद: एडीए की दर्जन भर आवासीय योजनाओं में कई फ्लैट खाली रह गए हैं। अब इन फ्लैटों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 03:00 AM (IST)
कई आवासीय योजनाओं में खाली रह गए फ्लैट
कई आवासीय योजनाओं में खाली रह गए फ्लैट

इलाहाबाद: एडीए की दर्जन भर आवासीय योजनाओं में कई फ्लैट खाली रह गए हैं। अब इन फ्लैटों की बिक्री के लिए प्राधिकरण ने फिर से विज्ञापन निकाला है। जागृति विहार आवास योजना में मध्यम आय वर्ग के लिए 44 और मिनी मध्यम आय वर्ग के लिए 209 , वसुधा विहार आवास योजना में वन बीएचके के आठ और टू बीएचके का एक, सुगम विहार आवास योजना में सहज श्रेणी का एक फ्लैट खाली है। डिवाइन अपार्टमेंट, झूंसी में थ्री बीएचके का एक, नीम सराय आवास योजना में एक ईडब्ल्यूएस, अलकनंदा अपार्टमेंट, गोविंदपुर में थ्री बीएचके-बी वन प्रकार के दो, थ्री बीएचके-बी टू प्रकार का एक और टू बीएचके प्लस एस प्रकार का एक फ्लैट है। जबकि मौसम विहार आवास योजना कालिंदीपुरम में थ्री बीएचके (शरद श्रेणी) के सात, टू बीएचके (शिशिर) के 49, टू बीएचके (हेमंत) के 33 और टू बीएचके (बसंत) के 29 फ्लैट खाली हैं।

chat bot
आपका साथी