विद्यार्थियों को एसआरएचएच से तैयारी का दिया मंत्र

यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को बेहतर अंक हासिल हो इसके लिए जरूरी है कि तैयारी भी ठीक तरह से की जाए। यह तब संभव होगा जब विद्यार्थी तनाव से भी दूर रहेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बच्चों के लिए एसआरएचएच प्लान (स्टडी रीविजन हेल्थ एंड हेल्प) तैयार किया गया है। इसमें अध्ययन उसके दोहराने के साथ ही स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:44 PM (IST)
विद्यार्थियों को एसआरएचएच से तैयारी का दिया मंत्र
विद्यार्थियों को एसआरएचएच से तैयारी का दिया मंत्र

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को बेहतर अंक हासिल हो इसके लिए जरूरी है कि तैयारी भी ठीक तरह से की जाए। यह तब संभव होगा जब विद्यार्थी तनाव से भी दूर रहेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बच्चों के लिए एसआरएचएच प्लान (स्टडी, रीविजन, हेल्थ एंड हेल्प) तैयार किया गया है। इसमें अध्ययन, उसके दोहराने के साथ ही स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

कोरोना के चलते वर्तमान सत्र में ठीक तरह से अध्ययन अध्यापन नहीं हो पा रहा है। सब से अधिक बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 30 फीसद पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है। फिर भी पढ़ाई ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर संसाधनों की कमी आड़े आ रही है। अभी कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 फीसद से भी कम है। इसे ध्यान में रखते हुए एसआरएचएच प्लान तैयार कराया है। जो मंडल के सभी स्कूलों को भेजा जा रहा है। इसके जरिए मंडल के 419883 बोर्ड परीक्षाíथयों को मदद मिलेगी। व्हाट्सएप से दिया जाएगा प्लान

एसआरएचएच प्लान मंडल के सभी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है उन्हें स्कूलों के माध्यम से व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत हुई तो विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी। एसआरएचएच प्लान के मुख्य बिंदु

समय सारिणी के अनुसार पढ़ाई करें, प्रतिदिन कम से कम आठ घंटे अध्ययन करें। नोट्स जरूर बनाएं, जिस विषय में परेशानी हो उसके बारे में शिक्षक व अभिभावक से चर्चा करें, पाठ्य सामग्री को छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़ें, सभी विषय कम से कम दो बार दोहराएं, पिछले वर्षो के साल्व पेपर भी पढ़ें, कोशिश करें कि अपना मूल्यांकन अपने से करें, आठ से नौ घंटे की नींद जरूर लें। कोरोना के बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन भी करें, अध्ययन के दौरान कुछ पोषक चीजें खाते भी रहें। जंक फूड का प्रयोग बिल्कुल न करें।

एसआरएचएच प्लान को सभी स्कूलों के पास भेजा जा रहा है। विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की भी व्यवस्था कराई जा रही है।

- दिव्यकांत शुक्ल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मंडल।

chat bot
आपका साथी